मुंबई , 22 सितंबर। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल मामले में एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) का लगातार जाँच का दायरा बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर अली सारा खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। गौरतलब है कि इस कड़ी में एक नया नाम दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का भी सामने आ गया है। जल्द इस मामले में पूछताछ हो सकती है। इसी मामले से जुड़ा 28 अक्टूबर 2017 का वाट्सप चैट भी सामने आ गया है जो कि इस तरह से ; –
दीपिका- तुम्हारे पास माल है?
करिश्मा- हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं.
करिश्मा- अगर तुम कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं.
दीपिका- हां….
दीपिका- प्लीज…….
करिश्मा- अमित के पास है. वह लेकर जा रहा है.
दीपिका- हैश न?
दीपिका- वीड नहीं.
करिश्मा- हां, हैश…
करिश्मा- तुम कोको कब तक आ रही हो?
दीपिका- 11:30/12:00ish
दीपिका- Shal वहां कब तक है? करिश्मा- उसने शायद 11:30 कहा, क्योंकि उसे 12 बजे तक दूसरी जगह जाना है।