Balmiki Mandir Panchkuia Road Delhi / Hathras Nirbhya
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ विभिन्न दलित संगठनों ने आज उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के बलात्कार और निर्मम हत्या के बाद उसकी आत्मा शांति के लिए पंचकुईया रोड़ बाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस अपराधिक घटना में योगी सरकार की असंवेनदशीलता और अमानवीय व्यवहार के कारण ही यू.पी. पुलिस ने दलित समुदाय की मान्यताओं को ताक पर रखकर लड़की का अंतिम संस्कार किया। प्रार्थना सभा का आयोजन करने में बाल्मीकि चौधरी सरपंच समिति, बाल्मीकि जन्मोत्सव समिति, अखिल भारतीय बाल्मीकि युवा मोर्चा व पूर्व विधायक श्री जय किशन ने मुख्य रुप से भूमिका निभाई। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी भी मौजूद थी।
श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेगी जब तक कि हाथरस की बेटी के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता जाता, क्योंकि दलित महिलाओं का जीवन मोदी और योगी सरकारों के काल असुरक्षित हो गया है। प्रार्थना सभा में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री जय किशन, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ, पूर्व विधायक राजेश लिलौठिया वीर सिंह धींगान, अमरीश गौतम के अलावा काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्य रुप से मौजूद थे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा केन्द्र में मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार दलितों पर अत्याचार और अमानवीय व्यवहार के कारण दलित महिलाओं का जीवन असहनीय हो गया है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की इन दोनो सरकार की छोटी और कमजोर मानसिकता तब जाहिर हुई जब श्री राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी को दलित लड़की के परिवार को सांत्वना देने के लिए हाथरस जाने से रोककर लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का घोर उल्लंघन किया।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि हाथरस में दलित लड़की के बलात्कार और हत्या के बाद प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे से मुखौटा हट गया है, क्योंकि पिछले कुंभ मेले में उन्होंने पांच दलित के पैर धोने का सार्वजनिक नाटक केवल लोकसभा चुनाव में दलितों की सहानूभूति लेने के लिए राजनीतिक स्टंट किया था।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के लिए दलितों के कल्याण की चिंता पूरी तरह से अव्यवहारिक है, क्योंकि भाजपा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग जिनके पास अर्ध-न्याययिक शक्ति होती है, इनके उच्च पदों को भरने की कोई संवदेनशीलता नही दिखाई, जबकि ये पद पिछले कुछ महीनों से रिक्त है। परिणामस्वरुप देश भर में दलितों पर हमले बढ़ रहे है, जिस पर देश में कोई आवाज उठाने की स्थिति में नही है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो के दलित नेता दलितों, विशेष रुप से महिलाओं की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कुछ नही किया है, उन्होंने कहा कि इन दोनो पार्टियों के नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि वह उन समुदाय के लोगों को भूल जाते है जो इन्हें वोट देकर सत्ता में आसीन होते है।