नई दिल्ली , 25 अगस्त। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को एक बार फिर 09 से 11 पैसे की बढ़ोतरी की गई है । फिलाल डीज़ल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं गई।
जानें प्रमुख महानगरों में इतनी है कीमत
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
शहर में डीजल / पेट्रोल
दिल्ली डीज़ल 73.56, पेट्रोल 81.73
कोलकाता डीज़ल 77.06 , पेट्रोल 83.24
मुंबई डीज़ल 80.11, पेट्रोल 88.39
चेन्नई डीज़ल 78.86, पेट्रोल 84.73