Vardaan Production/ Singer Kanwaljit Kaur Ghai / Gana Gujra Hua Jamana
नई दिल्ली , 18 सितंबर। शुक्रवार को ” वरदान प्रोडक्शन ” ने 1956 में लता जी का गाया गीत ” गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दुबारा को लांच किया। गीत को आवाज दी है सिंगर कंवल जीत कौर घई ने। वरदान प्रोडक्शन डायरेक्टर विमल मनुजा ने बताया कि यह क्लासिकल गाना है इसको 1956 में परदे पर फिल्माया गया था और इस गीत को एक बार फिर शुक्रवार को वरदान प्रोडक्शन के बैनर तले लांच किया गया है , मुझे उम्मीद है संगीत प्रेमियों को यह गाना बहुत पसंद आएगा।
जबकि सिंगर कंवलजीत कौर घई ने इस अवसर पर उनको ” वरदान प्रोडक्शन ” ने इस गीत को गाने का अवसर दिया इसके लिए डायरेक्टर विमल मनुजा जी का बहुत -बहुत आभार। उन्होंने कहाकि उन्हें और पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। लोगों को यह काफी पसंद पसंद आएगा। यह मेरा पहला सांग है और जल्द ही एक और सांग रिलीज़ करेंगे।