दिल्ली मनोरंजन मेट्रो सिटी

ड्रग्स केस : दीपिका सहित 4 नामी गिरामी एक्टर्स से पूछताछ के लिए NCB का नोटिस 

Spread the love
दीनदयाल / श्यामलाल शर्मा 
MUmbai / New Delhi / NCB / Filmi Actars

नई दिल्ली / मुंबई , 24 सितंबर।  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी (  NCB ) ड्रग्स एंगल की जाँच आगे बढ़ रही है , निरंतर नए खुलासे सामने आ रहे है।  बॉलीवुड की किताब के कुछ पन्ने खुल रहे है जिसे जानकर लोग हैरान है।  इसमें सारा अली खान , दीपिका पादुकोण , श्रद्धा कपूर , और रकुल प्रीत जैसे बड़े नाम शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक NCB ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा है।  इन एक्ट्रेसेस को अगले 3 दिन में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।  NCB ने रकुल प्रीत सिंह, सिमोन और श्रुति मोदी को गुरुवार (24 सितंबर) को पूछताछ के लिए बुलाया है।  इसके बाद शुक्रवार (25 सितंबर) को दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया है।  सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को शनिवार (26 सितंबर) को बुलाया गया है।
इधर, ड्रग एंगल को खंगाल रही एनसीबी की टीम ने आज ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बॉलीवुड के नामी-गिरामी निर्माता मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया।  मंटेना सवाल-जवाब की प्रक्रिया के लिए एनसीबी के ऑफिस में हाजिरी लगा चुके हैं।  ड्रग एंगल मामले में इंडस्ट्री के कई और सितारों के साथ मधु मंटेना का नाम भी शामिल रहा है, जो ‘उड़ता पंजाब’, ‘क्वीन’, ‘गजनी’, ‘रक्त चरित्र’ जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके हैं।
 एजेंसी ने मंगलवार को क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर से पूछताछ की।  ध्रुव चिटगोपेकर आज फिर NCB दफ्तर पहुचे हैं।  एजेंसी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी दूसरी दफा पूछताछ की।  इन दोनों से छह घंटे तक पूछताछ की गई।  NCB ने टीवी कलाकार सनम जौहर और अबिगैल पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया था।  दोनों एनसीबी के दफ़्तर पहुंच गए हैं।  साहा को एनसीबी के सामने फिर से हाजिरी लगानी होगी और सूत्रों का कहना है कि मंटेना और उन्हें आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
सीबीआई ने भी अपनी जांच के दौरान कई मौकों पर साहा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी के बयान दर्ज किए हैं।  जांच से जुड़े एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी समन भेजा है।  हालांकि, वह मंगलवार को एजेंसी के सामने उपस्थित होने में असमर्थ रहीं।  आने वाले समय में एजेंसी श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबट्टा जैसे सेलेब्रिटीज को भी समन भेजने की तैयारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *