Max Hospital Vaishali Ghaziabad
गाजियाबाद वैशाली , 21 सितंबर। वैशाली सेक्टर एक स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एक बार फिर मरीज के साथ डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि गांव साहिबाबाद निवासी मनोज सागर को मामूली पेट दर्द की शिकायत पर 7 सितंबर को भर्ती कराया गया था मनोज खुद अपने पैरो पर चलकर आए थे मगर मगर हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते अब मनोज बैड पर टिक गए है और परिवार वालो को भी मिलाने नहीं दिया जा रहा है। उल्टा हॉस्पिटल की तरफ से मनोज को दूसरी मंजिल से नीचे फेकने की धमकी दी गई है। इस बात की जानकारी जब परिवार को मिली तो तमाम गांव के लोगो हॉस्पिटल में पहुंच गए और डॉक्टर्स से जवाब माँगा गया। होपितल ने इस मामले में स्थानीय पुलिस को बुला लिया इसके जवाब में परिजनों भी 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। मामला काफी संगीन और गंभीर हो गया।
गौतलब है कि हॉस्पिटल में अपने पेशेंट के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी । मनोज सागर के पिता उधम सिंह का कहना है मनोज सागर को 7 सितंबर को मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में मामूली से पेट दर्द होने पर यहां एडमिट करवाया था तब वह खुद चल कर आया था अस्पताल वालों ने उसको जनरल वार्ड में 4 दिन रखा उसके टेस्ट करें जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसको आईसीयू में एडमिट कर दिया पिछले 5 दिनों से वह वेंटिलेटर पर है और जब से वह हॉस्पिटल में आया है, तब से उसकी तबीयत दिन पर दिन सुधार की बजाए उल्टा खराब होती चली गई ।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर को आग्रह किया तो उन्होंने मनोज सागर से परिजनों को मिलने से मना कर दिया मनोज सागर के पिता उधम सिंह का कहना है कि बेटे ने जब लेडीस डॉक्टर से पेट में दर्द होने की बात कही तो डॉक्टर ने उसे हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल जहां पर एडमिट था से उठाकर नीचे फेंकने की बात कही जब परिजनों को इस बारे में पता चला, तो डॉक्टर से उसके इलाज के बारे में संतोषजनक जवाब ना मिलने पर परिजनों ने गांव के लोगों के साथ आकर मरीज की जानकारी लेनी चाहि तो डॉक्टरों ने आनाकानी की पुलिस के आने पर डॉक्टर, पुलिस, हॉस्पिटल के स्टाफ में बैठकर वार्ता हुई पुलिस की सूझबूझ के कारण गांव वासियों व डॉक्टरों को समझा कर मामला शांत कराया गया। इस दौरान उत्तम सिंह, वार्ड 40 पार्षद हिमांशु चौधरी , प्रवासी विकास मंच सचिव दलजीत सिंह, प्रवीण वर्मा, बाबूराम सेहरा, अंकित सिंह, मनीष सागर, विकास भाटी आदि लोग मौजूद रहे।