एन. सी. आर दिल्ली हेल्थ

राजधानी में प्रदूषण की एमरजेंसी , प्रदूषण सरकार के बूते से बाहर हुआ

Spread the love

दीन दयाल 

नई दिल्ली , 08 नवंबर।  राजधानी दिल्ली एनसीआर में शनिवार को लोगो को साँस लेने में तकलीफ होती रही यहाँ तक की कहा जाए तो लोगो का दम घुटता रहा।  सरकार के दावे हवा- हवाई होते दिखाई दिए। प्रदूषण की चादर पुरे दिन छाई रही।  मौसम विभाग के कहना है कि रविवार और सोमवार को इससे भी ज्यादा हाल चिंताजनक रहने की संभावना है।

जैसा की पूर्वानुमान लगाया जा रहा था कि हवा की गति कम रहने वाली है। शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स काफी खराब रहा।  जो कि 440 तक पहुँच गया। राजधानी में शनिवार को 5 घंटे तक लोगों का दम घुटता रहा मगर जब थोड़ी हवा चलने के बाद थोड़ी कमी आई।  सीपीसीबी के बुलेटिन में बताया गया कि शनिवार को एक्यूआई 437 रहा।

गौरतलब है कि एनसीआर की बात तो छोड़े उतर भारत के कई शहर प्रदूषण से लड़ते दिखाई दिए।  आगरा 417 , बागपत 408 , बहादुरगढ़ 421 , बल्लभगढ़ 418 , भिवाड़ी 448 बुलंदशहर 418 , धरिहेड़ा 474 , फरीदाबाद 414 , फतेहगढ़ 442 , गाजियाबाद 436 , ग्रेटरनोएडा 428 , गुरुग्राम 439 , हिसार 430 और जींद 440 , कानपूर 412 , मानेसर 434 , नोएडा 426 , रोहतक 424 रहा।  यदि विशेषज्ञों की माने तो राजधानी में विगत 3 दिनों में दो बार एमरजेंसी जैसे हालत पैदा हो गए और सरकारी एजंसियां कड़े कदम उठती नहीं दिखाई दी।

सफर के मुताबिक शनिवार को हवा चलने के बावजूद प्रदूषण का स्तर लगातार बना रहा।  दोपहर के बाद हवा तो चली मगर प्रदूषण इतना ज्यादा था कि हवा भी बेअसर दिखाई दी।  गौरतलब है कि प्रदूषण को ओपन बर्निंग इन आउट साइट , इंडस्ट्रीज और कंस्ट्रक्शन साइट पर चल कार्य भी राजधानी में प्रदुषण का एक बड़ा कारण है।  जिसकी वजह से राजधानी में लोगो का प्रदूषण से दम घुट रहा है। फिलाल रविवार और सोमवार को भी हालत जस के तस रहने वाले है।  बुजर्गों और बच्चों पर प्रदूषण का जयादा असर दिखाई दे रहा है।  सरकार ने जल्द इस दिशा में कड़े कदम नहीं उठाए तो हालत और भी ज्यादा बिगड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *