अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन ? डोनल्ड ट्रंप या फिर जो बाइडेन। बाइडेन ने तोडा बराक ओबामा का रिकॉर्ड 

Spread the love

05 नवंबर।  ( एजेंसी ) अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव ( US President Election 2020 )  को लेकर वोटों की गिनती जारी है।  अभी यह कहना मुश्किल है कि अमेरिका की कमान डोनल्ड ट्रंप के हाथ लगेगी या फिर बाइडेन बाजी मारेंगे । गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 पर जीत दर्ज करना जरुरी है। स्थनीय मीडिया के मुताबिक वोटों की गिनती के बीच अभी तक जो बाइडेन ( Joe Biden ) को 264 इलेक्टोरल वोट मिले है जबकि डोनल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) को  214 इलेक्टोरल वोट खाते में गए है। इस बीच इन चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

अमेरिका के इतिहास में जो बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ( Barack Obama ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के ऐसे पहले उम्मीदवार बन गए है जिन्होंने अब तक सभी राष्ट्रपतियों से ज्यादा वोट हासिल कर लिए है। और वोटों की गिनती अभी जारी है। जो बाइडेन को अभी तक 72, 049,341  वोट मिल चुके है जबकि बराक ओबामा को 2008 में 69,498,516  वोट मिले थे।   जबकि  बिल क्लिंटन को 47,401,185 वोट मिले थे। गौरतलब है कि डोनल्ड ट्रंप भी बराक ओबामा का रिकॉर्ड को तोड़ सकते है अभी तक ट्रंप को 68,586,160 मिल चुके है।  इस बार के राष्ट्रपति चुनावों में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। और करोड़ों वोटों की गिनती जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि डोनल्ड ट्रंप ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ सकते है जो बाइडेन पहले ही सबसे ज्यादा वोट लेकर अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज करा चुके है।

मगर इस बार अमेरिका की बागडोर किसके हाथ होगी कहना मुश्किल है।  अब देखना दिलचस्प हो गया है कि डोनल्ड ट्रंप की वापसी सी होती है या फिर जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *