विजय कुमार
नई दिल्ली, 27 सितंबर। अमेरिका के बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने युवाओं को सशक्त करने वाले संयुक्त राश्ट्र सतत विकास के लक्ष्यों को बल देने के लिए काम करने वाला मैष प्रोजेक्ट फाउंडेषल को गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। मैष फाउंडेषन प्रेरणादायक कार्रवाई कर वैष्विक सहयोग और साझेदारी स्थापित करने के लिए कार्य करता है। मैष प्रोजक्ट के सीईओ असल में दिल्ली के क्रिकेट कोच एमपी सिंह के बेटे आषीष बिरगी है।
आषीष बिरगी ने फोन पर डे नाईट इंडिया टीवी को बताया कि यह ग्लोबल अवार्ड किसी को भी मिलना अपने आप में गर्व की बात है। मैष के सीईओ आषीश बिरगी ने बताया की मैष फाउंडेषन हमेषा से ही नई पीढ़ी के युवओं को देष दुनिया के प्रति जगरूक करती है। कोरोना काल के दौरान देष दुनिया में जो भी बदलाव हुए और आने वाले समय के बदलाव को लेकर युवाओं को दिष दिखाने और बदलते समय की जरूरत के प्रति जागरूक किया। इस अवार्ड के मिलने के बाद मैष को और बेहतर काम करने की प्रेरणा भी मिली है। यहीं नहीं वह अवार्ड पाने वाले युवाओं में पहले भारतीय भी है।