

रणवीर सिंह
Khaitan Public School Rajender Nagar Ghaziabad
गाजियाबाद 21 सितंबर। गाजियाबाद के राजेंद्र नगर स्थित खेतान पब्लिक स्कूल की ओर से रविवार को छात्रों के अभिभावकों को लीगल नोटिस भेजकर फीस की मांग की है। इससे अभिभावकों को काफी मानसिक पीड़ा हुई है। स्कूल के लीगल नोटिस के खिलाफ खेतान पैरंट्स एसोसिशन ने रविवार को स्कूल के गेट नंबर एक बाहर इकठ्ठा होकर विरोध जताया। पेरेंट्स ने इस मोके पर कैंडल जलाकर अपनी भावनाओ को प्रकट किया।
खेतान पैरंट्स एसोसिशन का कहना है कि पिछले 3 महीने से स्कूल बंद पड़ा है और पढाई ऑनलाइन चल रही है ऐसे में स्कूल प्रबंधन सामने नहीं आ रहा है और अभिभावकों को लीगल नोटिस भेज कर फीस की मांग कर रहा है। पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल पूर्व की निर्धारित फीस मांग रहा है। कोरोना महामारी के चलते सबकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परेंट्स बावजूद इसके ऑनलाइन में स्कूल का ज्यादा खर्च नहीं हो रहा है और फिर भी स्कूल प्रबंधन दादा गिरी दिखा रहा है इसको बर्दास्त नहीं किया जाएगा। खेतान पैरंट्स एसोसिशन ने रविवार को लीगल नोटिस के खिलाफ कैंडल जलाकर अपना विरोध जताया और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी आभार जताया। साथ ही चेतावनी दी की स्कूल की दादागिरी कको पेरेंट्स बर्दास्त नहीं करेंगे।