दीन दयाल # Cabinet Meeting Today # PM Modi Cabinet Meeting
नई दिल्ली , 23 जून। बुधवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है। बैठक में दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की जा सकती है। एनडीए और भाजपा संगठन के नेताओं की निगाह आज की कैबिनेट की मीटिंग पर लगी हुई है। गौरतलब है कि पिछले कई दौर की बातचीत कैबिनेट विस्तार को लेकर हो चुकी है। माना जा रहा है कि जुलाई जून महीने के आखिर में दूसरा कैबिनेट विस्तार हो सकता है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली मे है।
सूत्रों की हवाले से खबर है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू को भी शामिल किया जा सकता है बिहार के सीएम नीतीश कुमार का इस समय दिल्ली में होना राजनैतिक सरगर्मी को ओर बढ़ाए हुए है। ऐसा माना जा रहा है इस बार कैबिनेट विस्तार में जेडीयू को दो बार मंत्री मिल सकते है। गौरतलब है कि 2019 के कैबिनेट में एक मंत्री बनाने की बात का प्रस्ताव था। जिसे जेडीयू ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था।
यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि 2019 के बाद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है , अकाली दल और शिव सेना एनडीए से बाहर है और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन होने से कैबिनेट में जगह खली पड़ी है।
सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई दौर की बातचीन हो चुकी है इसमें मंत्रिमंडल के सदस्यों के कामकाज की भी समीक्षा की गई है। सबसे जयदा महत्वपूर्ण यह है कि 2022 में 6 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने है इसको लेकर भी चर्चा है कि यहाँ से कैबिनेट में लोगों को शामिल किया जाए। जिससे की चुनावों में एनडीए और भाजपा इसका लाभ ले सके। और साथ ही एडीए का परिवार भी बढ़े। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय दलों को चुनाव के मद्देनजर जगह मिल सकती है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा लोग मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है जबकि गुजरात , हिमाचल , उत्तराखंड, पंजाब और गोवा से एक -एक व्यक्ति को शामिल किया जा सकता है।