दिल्ली

भाजपा और केजरीवाल दूकानदार और व्यापारी विरोधी है , निगम हाउस टैक्स में राहत दे : कांग्रेस

Spread the love

#Delhi Congress #Delhi BJP #CM Arvind Kejriwal 

नई दिल्ली, 21 जून।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट से जूझ रहे दिल्लीवासियों पर भाजपा शासित दिल्ली नगर निगमों और केजरीवाल सरकार को नई योजनाऐं लाकर लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण लॉकडाउन में लोगों को फायदा पहुॅचानें की जगह भाजपा शासित निगम के लोग एसएमएस/फोन द्वारा जनता को हाउस टैक्स देने के लिए प्रताड़ित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की बात करने वाली भाजपा शासित निगम द्वारा लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी व्यवसायियों और छोटे दुकानदारों की दुकानों के दुगने हाउस टैक्स के नोटिस देने के बाद भाजपा की नियत साफ हो जाती है कि भाजपा दुकानदारां व व्यापारियों की विरोधी है। जबकि लॉकडाउन में दुकानें बंद पड़ी थी और लोग घर से बाहर ही नही निकल रहे थे, ऐसे में दुगना टैक्स दिल्ली के लोगों पर अतिरिक्त बोझ है। संवाददाता सम्मेलन में श्री अभिषेक दत्त के साथ श्री परवेज आलम भी मौजूद थे।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अभिषेक दत्त ने कहा कि सम्पति कर के संबध में दिल्ली के लोंगों के मांगों का ध्यान रखते हुए उन्होंने दिल्ली नगर निगम आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि सम्पत्ति कर ऑनलाईन जमा न करके मैनुअल भी जमा किया जाए तथा पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरह दक्षिणी दिल्ली नगर निगम भी सम्पत्ति कर जमा करने की समय अवधि को आगे बढ़ा ताकि लोगां को टैक्स जमा करने के लिए अधिक समय मिल सके, क्योंकि अधिकतर सम्पत्ति मालिक वरिष्ठ नागरिक, विधवा महिलाऐं दिव्यांग और कोविड संक्रमण से प्रभावित होने के कारण लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे थे।

कांग्रेस नेता ने मांग की कि लॉकडाउन के कारण लोगों की दुकाने और व्यापार बंद रहे है जिसके चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारियों को वर्तमान वर्ष में सम्पति कर में छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में कोरोना से मृत्यु हुई उस परिवार को वर्तमान सम्पत्ति कर में छूट दी जाए। पत्र में यह भी मांग की गई कि कोविड महामारी के कारण जो बच्चे अनाथ हुए है उनका सम्पति कर माफ किया जाए। श्री अभिषेक दत्त ने कहा कि दिल्ली सरकारी ऐसे बच्चों के नाम 5 लाख की फिक्स डिपोज़िट करवाए, स्कूल की फीस माफ की जाए तथा 21 वर्ष की आयु तक जब तक उनका रोजगार नही लग जाता उनके बिजली पानी के बिल माफ किए जाए तथा 10हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद की जाए।

श्री दत्त ने कहा कि यदि दिल्ली नगर निगम नोटिस के द्वारा लोगों प्रापर्टी जब्त करेगी तो कांग्रेस पार्टी तीनों निगमों के खिलाफ अभियान छेड़कर लोगों के हितों की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में केजरीवाल सरकार और तीनां निगमां को दिल्ली के लोगों को राहत देनी चाहिए। दिल्ली सरकार लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिलां पर फिक्स जार्च मॉफ करे और निगम सम्पत्ति कर माफ करें। उन्होंने कहा कि तीनों निगमों कोघर-घर जाकर टैक्स कलेक्शन की योजना बनानी चाहिए, ताकि निगम के राजस्व की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी लॉकडाउन के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने कुछ नही किया है, सिर्फ बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *