राज्य

भाजपा ने यूपी में मीडिया टीम की घोषणा की

Spread the love

प्रदीप शर्मा 

BJP Media Team 
लखनऊ , 21 जून। भारतीय जनता पार्टी BJP UP के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया टीम की घोषणा की । जिसमे मनीष दीक्षित को प्रदेश मीडिया प्रभारी तथा हिमांशु दुबे,  धर्मेन्द्र राय, प्रियंक पाण्डेय, व अभय सिंह को सह मीडिया  प्रभारी बनया गया । वही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 15 प्रवेश प्रवक्ता की घोषणा भी की है। जिसमें मऊ जनपद के निवासी पत्रकार आनंद दुबे को भी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।

इसके अलावा हरीश चंद्र श्रीवास्तव, समीर सिंह, मनीष शुक्ला, हीरो बाजपेई, आलोक अवस्थी, अशोक पाण्डेय, जुगल किशोर, श्रीमती अनीता सिंह, राकेश त्रिपाठी, प्रशांत वशिष्ठ, संजय चौधरी, श्रीमती साक्षी दिवाकर, आलोक वर्मा, और सुश्री महामेधा नागर को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है इसमें म्ऊ जनपद के आनन्द दुबे को भी प्रदेश प्रवक्ता बनाने जाने पर म्ऊ वासियों मे‌ काफी खुशी की लहर है। वही म्ऊ के पत्रकारों में भी उत्साह है। आनन्द दुबे म्ऊ  के रानीपुर अंतर्गत काझा गांव के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *