दीन दयाल # International Yog Divas 2021 # Yog Divas
नई दिल्ली , 21 जून। PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहाकि ” 7 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का थीम है ” Yoga For Wellness ” रखा गया है। उन्होंने कहाकि इस थीम का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखना है और कोरोना काल में योग लोगों के लिए उम्मीद की किरण है। पीएम मोदी ने कहाकि पूरा विश्व कोरोना माहमारी से मुकाबला कर रहा है तो योग एक किरण बना हुआ है।
पीएम मोदी अपने संबोधन ने कहाकि साल भर से दुनियाभर के देशों और भारत में भले ही बड़ा सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं हुए हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहाकि आज मेडिकल साइंस भी इलाज के साथ -साथ हीलिंग पर भी उतना ही बल देता है और योग हीलिंग प्रोसेस में उपकारक है। पीएम ने कहाकि मुझे संतोष है कि आज योग के इस पहलू पर दुनियाभर के विशेषज्ञ अनेक प्रकार के साइंटिफिक रिसर्च भी कर रहे है।
योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी कहाकि अब दुनिया को , M – Yoga App की शक्ति मिलने जा रही है। इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई वीडियो दुनिया की अलग -अलग भाषा में उपलब्ध होंगे। पीएम ने अपने संबोधन कहाकि भारत के ऋषियों ने ,भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है। इसलिए योग को फिजिकल हैल्थ के साथ -साथ मेन्टल हेल्थ पर इतना जोर दिया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस पर कहाकि मैं कामना करता हूँ कि हर देश , हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ्य हो। सब एक साथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बने।