आप की बात राष्ट्रीय विशेषांक

फेसबुक ने इंडियन हैकर्स सोलापुर के हैकर मयूर फरताडे को दिया 22 लाख रुपए का इनाम !  जाने क्यों ?

Spread the love

दीन दयाल / श्याम लाल शर्मा 

नई दिल्ली / सोलापुर , 18 जून। इन दिनों सोशल मीडिया आए दिन हैंकर्स अपनी नई – नई हरकत दिखा यूज़जर की प्रोफाइल और यहाँ तक की उनका पर्सनल डेटा को भी चोरी करने से नहीं चूकते।  जिसको लेकर यूजर आए दिन अपनी शिकायत दर्ज कराते रहते है।  हालांकि सोशल मीडिया साइट सिक्योरिटी का खूब ख्याल रखती हैं, लेकिन इस बीच एक भारतीय हैकर ने फेसबुक Facebook के इंस्टाग्राम एप पर एक बग खोज निकाला। जिसकी वजह से अब फेसबुक ने भारतीय हैकर को 22 लाख रुपये इनाम में देकर सम्मानित किया है।

इस बग की वजह से कोई भी हैकर प्रोफ़ाइल निजी होने के बावजूद पोस्ट, स्टोरी, रील और IGTV देख सकता था। इस बग के कारण, हैकर्स के लिए निजी विवरणों तक अवैध पहुंच हासिल करना आसान होता है, जैसे कि यूजर्स की फोटो और वीडियो उनको फॉलो किया बिना देख सकता था। शिकायत के बाद, फेसबुक ने इस बग को ठीक कर दिया।

सोलापुर के हैकर मयूर फरताडे Mayur Fartade ने बग का पता लगाने में कामयाबी हासिल की। मयूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें फेसबुक ने उन्हें इस बग का खुलासा करने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें 22 लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया।

बता दें कि मयूर ने 16 अप्रैल को इस इंस्टाग्राम बग के बारे में फेसबुक को जानकारी दी थी। इसके बाद कंपनी ने इसे 15 जून तक ठीक कर दिया। आम तौर पर बाउंटी हंटर्स को समस्या का समाधान होने तक इसे गुप्त रखने के लिए कहा जाता है ताकि कोई इसका फायदा न उठा सके। मयूर के मुताबिक उन्होंने 23 अप्रैल को दूसरे एंडपॉइंट का भी खुलासा किया।

Mayur Fartade एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्टूडेंट है, जो पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम ऐप को एक हफ्ते तक टेस्ट कर रहा था. लेकिन उसे इसमें कोई भी बग नहीं मिला, लेकिन जब वो और अंदर तक गया तब जाकर उसे इसमें एक दिक्कत मिली. छात्र की उम्र अभी मात्र 21 साल है. Fartade ने कॉलेज के दिनों में भी सरकारी वेबसाइट्स में गड़बड़ी को लेकर खुलासा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *