दिल्ली

दिल्ली में बाजार सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे , मेट्रो और बस हॉफ क्षमता के साथ चलेगी

Spread the love

दीन दयाल

नई दिल्ली , 13 जून।  दिल्ली सरकार ने अनलॉक 3  Unlock 3 के तहत घोषणा की कि अब दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेगी। इसके साथ ही एक जोन में एक दिन साप्ताहिक बाजार Weekly Market / Bazar  खोलने की मंजूरी दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने  रविवार को इसकी घोषणा की। इसमें कई आर्थिक गतिविधियों को भी मंजूरी दी गई है।  

नई कोरोना गाइडलाइन का सभी को पालन करना है , मुख्यमंत्री ने कहाकि दिल्ली में दुकान अब सुबह 10 बजे शाम 8 बजे तक खुलेगी। जबकि रेस्टोरेंट 50 %  सिटिंग क्षमता के साथ काम कर पाएंगे।  शादियों में 20 लोगों को ही शामिल होने की मंजूरी है , शादी समारोह सिर्फ कोर्ट और घर पर आयोजित सकेंगे। दिल्ली मेट्रो Delhi Metro और डीटीसी DTC Bus बसें 50 % क्षमता के साथ चलेगी।  धार्मिक स्थल खुलेंगे मगर भक्तों के आने पर पाबंदी रहेगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहाकि दिल्ली के सभी स्कूल , कॉलेज , कोचिंग सेंटर सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।  इसके साथ ही स्विमिंग  पूल , स्पोर्ट काम्प्लेक्स , इंटरटेनमेंट पार्क्स , बड़ी गेदरिंग पहले की तरह बंद रहेंगे।  वही आप जिम Gym और स्पा    Spa के शौकीन है तो अगले आदेश तक यह भी बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *