अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय हेल्थ

भारत में कोरोना से 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का दावा ! भारत सरकार ने दावा ख़ारिज किया 

Spread the love

दीन दयाल 
नई दिल्ली , 15 जून। भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम होते दिखाई दे रहे है। देश के अन्य राज्यों में भी नए मामलों में खासी कमी आई है तो कहीं पर अभी भी कोरोना संक्रमण अपना असर दिखा रहा है।  ऐसे में एक इंटरनेशनल मैग्जीन ” द इकोनॉमिस्ट ”  (The Economist ) में रिपोर्ट के एक लेख में बड़ा दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 से 7 गुना ज्यादा हो सकती है। यह दावा अमेरिका की वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिर्टी  ( Virginia Commonwealth University ) के क्रिस्टोफर लेफर की रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर दावा किया गया है।  मगर भारत सरकार की तरफ से इस खबर को नकार दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ( Dr .Harsh Vardhan )  ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए दावे पर सवाल खड़े कर दिए है।

अमेरिका की वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिर्टी  ( Virginia Commonwealth University ) के क्रिस्टोफर लेफर की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस से 20 लाख से ज्यादा लोगों जान गई है। गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्त्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में Covid -19  से 3 लाख 74 हजार 305 संक्रमितों की जान गई है। जबकि अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स ने भारत में कम से कम 6 लाख लोगो की कोरोना से मौतों का दावा किया गया  था।

भारत सरकार के स्वास्त्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में Covid -19  से संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गई है। जबकि जान गंवाने वालों की संख्या 3 लाख 74 हजार 305 है।  कोरोना से ठीक होने वाले 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग है।  देशभर में अभी 9 लाख 73 हजार 158 मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्त्य मंत्री हर्ष वर्धन ( Dr .Harsh Vardhan )ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए दावे पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहाकि जिस स्टडी को आधार बनाकर मृत्यु दर तय की गई है वह वैध टूल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *