दिल्ली राष्ट्रीय

Facebook Messenger के जरिए अश्लील संदेश भेजता था महिलाओं को , Delhi Police ने  किया अरेस्ट  

Spread the love

दीन दयाल /आलोक कुमार 

#Social Media #facebook  #Facebook Messenger #Cyberstalking

नई दिल्ली , 21 जून।  यदि आप सोशल मीडिया facebook या अन्य प्लेटफार्म पर सक्रिय है और ज्यादातर समय यहाँ आपका गुजरता है , आपको नए दोस्त बनाने का शोक है तो यह खबर आपके लिए है और इसको पढ़ने के बाद आपको आप को सावधान हो जाना चाहिए। आमतौर पर पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से facebook पर बगैर प्रोफाइल और फोटो लगी लड़कियों और महिलाओं की आईडी से फ्रेंड्स रिकवेस्ट आ रही है लोग  इन साइबर स्टॉकर के शिकार बन रहे है। कभी लड़की बनकर लड़के से दोस्ती तो कभी लड़का बन लड़की से दोस्ती। मकसद फेसबुक यूजर को हरेस और ब्लैकमेल करना है। अक्सर ऐसा देखा जा रहा है बड़ी तादात में लोग इनके शिकार हो रहे है मगर समाज में शर्म के चलते  डिस्क्लोज नहीं करते। 

दिल्ली की साइबर सेल की मदद से दिल्ली पुलिस ने सागरपुर से एक जिम ट्रैनर विकास कुमार  को अरेस्ट किया है।  बतया जा रहा है वह Cyberstalking के जरिए 100 से ज्यादा लड़कियों को अश्लील विडियो और मेसेज भेजता था यह Facebook Messenger मेसेंजर के जरिए लड़कियों को अश्लील मैसेज और पॉर्न कंटेंट भेजता था। एक महिला ने तंग आकर आरोपी विकास कुमार के खिलाफ सागर थे में शिकायत कर दी कि कोई उसे अश्लील मैसेज और वीडियों भेज कर तंग कर रहा है। महिला की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल Cyber Cell के पास भेज दी। Cyber Cell ने जाँच शुरू कर दी।  जाँच में पता चला कि आरोपी 22 साल के विकास ने 3 लड़की शीतल , पूजा और शिवानी के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी ( Fake Id Facebook ) बना रखी थी।  वह Facebook Messenger मेसेंजर के जरिए महिलाओ को वीडियों कॉल करता था और सामने से बॉडी दिखाने के लिए कहता था और फिर उसके उपरांत वीडियो को एडिट कर वापस भेज देता था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी तक पहुंचने के लिए 2000 से  ज्यादा फेसबुक आईडी साइबर सेल को चेक करनी पड़ी जब जाकर पुलिस आरोपी विकास तक पहुंची। विकास दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 के एक जिम में कोच का काम करता था। उसे अश्लील विडियो देखने की गंदी आदत पड़ गई थी। पुलिस  को पूछताछ और जाँच पता चला कि विकास जिन लोगों को मैसेज भेजता था उनसे सेक्सुअल बात करता था और उसमे शामिल होने को कहता था और लगतार चैट करता था। आखिरकार महिला की शिकायत पर पुलिस के हथे चढ़ गया और सलाखों के पीछे है।

यहाँ एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है कि अपोजिट जेंडर के हिसाब से पोर्न कंटेंट भेजते है जिससे की सामने वाले को भरोसा हो जाए कि उसे दोस्ती करने में कोई खतरा नहीं है। ऐसे मामले में ज्यादातर ब्लैकमेल करना है। ऐसे लोग ज्यादातर देर रात में सक्रीय रहते है। इसलिए सभी यूजर को सावधान होना चाहिए। ” डे नाईट इंडिया ” टीवी आप सभी से कहना चाहता है कि आप इनकी धमकी से डरे नहीं , यह आपको धमकी देते है कि आपकी पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे नहीं तो पैसे दे। यदि आपके साथ ऐसा होता है तो सीधा पुलिस में शिकायत करें। और कोशिश करें की फेसबुक पर अनजान लोगों की दोस्ती स्वीकार न करे। हमारे पास ऐसी कई शिकायत मिली थी। #Cyber Fraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *