रेशम दयाल
#Internaional Yog Divas # Yog Divas #Shalimar Bagh Delhi
नई दिल्ली , 21 जून। दिल्ली शालीमार बाग वार्ड 63 स्थित दुर्गा मन्दिर पार्क में सोमवार को योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निगम पार्षद तिलक राज कटारिया व अन्य 50 भाई- बहिनो के साथ योग करते हुए ..व सभी को योग दिवस की शुभकामनाए देते हुए कि हम सब-योगी बने- निरोगी बने,उपयोगी बने- सहयोगी बने…योग से “योग्य” बन कर महामारी कोरोना से मुक्ति पाने हेतु, आज भारत सरकार द्वारा आयोजित फ्री टीकाकरण सैन्टर पर जा कर वैकसीनेशन जरूर कराये,ओरो को भी प्रोत्साहित करे व कोरोना महामारी से बचने का सामर्थ्य जगाए, योग दिवस को सार्थक बनाए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल द्वारा भी मोटे वाले पार्क मे योग दिवस मनाया गया जिस मे मंडल अध्यक्ष नरेश जैन सहित मडंल के पदाधिकारी एवं सुश्री रेखा गुप्ता, तिलक राज कटारिया, ममता नागपाल, व गणमान्य नागरिको मे पंकज अग्रवाल, विजय बसंल, अजय मिश्रा,एवं मुकेश शर्मा व गौरव वाही तथा अन्या अन्य योग करने हेतु 25-30 योगी भाई बहिन थे । सभी ने कोरोना को हराने का संकल्प भी किया ।