दीन दयाल # Vidhan Sabha Chunav 2022 # BJP Meeting
नई दिल्ली / लखनऊ , 22 जून। BJP भारतीय जनता पार्टी हाई कमान उत्तर प्रदेश के आगामी विधान चुनाव Vidhan Sabha Chunav 2022 को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसके चलते एक ओर केंद्रीय पर्यवेक्षक लखनऊ में डेरा डाले हुए है तो दूसरी तरफ लगातर बैठकों में मंथन का दौर जारी है। दिन के पहले हाफ में एक बैठक डिप्टी सीएम Dy CM Keshav Prasad Morya केशव प्रसाद मौर्य के घर पर रखी गई थी जिसमे कोर कमेटी के लोग शामिल हुए थे इसमें सूबे के CM Yogi Aditya Nath सीएम योगी आदित्या नाथ भी शामिल हुए। हालांकि बतया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपने घर पर दिन के भोजन ( लंच ) पर आमंत्रित किया था योगी बैठक के बाद यहाँ से चले गए थे। इसके बाद शाम को एक ओर अहम् बैठक होने वाली है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि लंच बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष BL Santosh और प्रदेश के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह Radha Mohan Singh मौजूद थे। गौरतलब है कि सोमवार से ही वह लखनऊ में मौजूद है। दो दिन तक वह यहाँ रुकेंगे और संगठन और सरकार के काम – काज की समीक्षा करेंगे। बैठक में प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महमंत्री ( संगठन ) सुनील बंसल के आलावा कई लोगों से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।
शाम को एक ओर मह्त्वपूर्ण बैठक होने वाली है बैठक में बीएल संतोष और प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह की सीएम योगी आदित्या नाथ से चुनाव और सरकार के काम को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक में प्रदेश के अध्यक्ष सवतंत्र देव सिंह संगठन महमंत्री सुनील बंसल के साथ और कई स्थानीय नेता शामिल होंगे। अब यह कहा जाए कि भाजपा में मंथन पर मंथन बैठकों का दौर जारी है। पार्टी हाई कमान का मानना है कि 2022 के विधान सभा चुनाव से ही 2024 के लोकसभा रास्ता होकर जाएगा। इसलिए पार्टी कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती।
www.daynightindiatv.com [email protected]