सुधांशु रंजन / दीन दयाल
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020
नई दिल्ली / पटना , 07 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आखिरकार लंबी मैराथन बैठकों के बाद मंगलवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया। भारतीय जनता पार्टी 121 और जेडीयू 122 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। बिहार में जीतनराम मांझी की पार्टी को जेडीयू अपने खते से 7 सीट देगी। जबकि भाजपा अपने कोटे से वीआईपी पार्टी के लिए सीटें देगी। इस तरह एनडीए ने 243 सीटों की घोषणा कर दी है। इसके साथ – साथ ही एनडीए की तरफ से संदेश देने की कोशिश मतदाताओं की है कि यहाँ सब ठीक- ठाक है।
जबकि एनडीए की पुरानी घटक दल चिराग पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी इस बार अलग से चूनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि चिराग पासवान काफी समय से एनडीए से नाराज चल रहे थे उनकी नाराजगी सीएम नीतीश कुमार को लेकर थी। इन दिनों उन्होंने पोस्टर वार भी शुरू कर दी थी जिसमे संदेश देने कोशिश की गई थी कि नीतीश खैर नहीं बीजेपी से बैर नहीं। इसको लेकर एनडीए ने साफ कर दिया है कि चिराग पासवान पीएम मोदी या अमित शाह के नाम का इस्तेमाल न करे क्योकि अब चिराग की पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं।