न्यूयॉर्क , 18 जुलाई। अमेरिका में इन दिनों एक विज्ञापन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है। अमेरिका के हडसन वैली की रहने वाली एक महिला ने Craigslist पर विज्ञापन दिया है जिसमे मांग की गई है कि उसे अपनी Mother-in-Law सास के लिए एक Boyfriend on Rent बॉयफ्रेंड चाहिए 2 दिनों के लिए। महिला का यह विज्ञापन वहां कि सोशल साइट रेडिट पर वायरल हो रहा है। महिला ने इस नकली बॉयफ्रेंड के बदले में 72 हजार रुपए के भुगतान की बात भी की है।
हडसन वैली की रहने वाली ने कहा कि उसे अपनी 51 वर्षीय Mother-In-Law के लिए एक साथी की जरुरत है जो उसके साथ 2 दिन के लिए शादी वेडिंग में शामिल हो सके। और उनकी सास के साथ रह सके। जिसके लिए वह उसे एक हजार डॉलर ( 72,000 /- हजार रुपए ) देगी। महिला ने बॉयफ्रेंड की उम्र 40 – 60 के बीच मांगी। और वह अच्छा डांस भी जनता हो। दरअसल महिला को एक वेडिंग में शामिल होना है और वह चाहती है कि उसमे उसकी सास भी अच्छे अंदाज में शामिल हो। वह सूंदर कपड़ो में एक अच्छे कपल की तरह दिखाई दे। महिला ने यह भी साफ कर दिया है कि यह महज 2 दिन का नाटक होगा। बदले में उसको एक हजार डॉलर दे दिए जाएंगे। अब ऐसे विज्ञापन अपनी जगह है मगर उन दोनों के बीच प्रेम की इच्छा जाग जाती है तो फिर आगे क्या ?
अब यह विज्ञापन Reddit Social Media Site रेड्डिट सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो गया है। एक यूजर महिला ने तो विज्ञापन देखने के बाद खुद के पति के बारे में सोचा। तो कुछ पुरुष यूजर ने भी अपने बारे में सोचना शुरु कर दिया। किसी ने इसे पॉजिटिव लिया तो किसी ने कुछ और।