रेशम दयाल #Happy Fathers Day 2021 #Daynightindia tv Family’s
नई दिल्ली , 20 जून। #Fathers Day फादर्स डे पर अपने बच्चों के साथ। बच्चे प्यारे पापा के साथ। बच्चे बोले ! आई लव यू पापा। ” फादर्स डे ” दुनियाभर में जून महीने के तीसरे रविवार ( संडे Sunday ) को मनाया जाता है। कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2021 में “फादर्स डे ” ,20 जून को मनाया गया। फादर्स डे मनाने की शुरुवात पहली बार 1908 में हुई। इसको वाशिंगटन के स्पोकेन शहर के वय्क्ति सोनोरा डॉड ने अपने पिता की याद में मनाया था ,तब से फादर्स डे मनाया जा जाता है। Daynight-India tv “डे नाईट इंडिया” टीवी परिवार ने भी घर पर रहकर ही ” फादर्स डे ” बच्चों के साथ मनाया।
फादर्स डे Fathers Day पर बच्चे अपने पिता का त्याग, तपस्या और मेहनत से उनकी परवरिश को अलग- अलग अंदाज में पिता के समक्ष रखते। पिता के प्यार का इजहार करते है। इस दिन पूरा परिवार एक साथ बैठता है ,सभी एक साथ खाते है पीते है। पिता के प्रति अपने प्यार का इजहार करते है। वैसे भी इस बार कोरोना महामारी के कारण लोग अपने -अपने घरों पर रहे। घरो पर ही रहकर सेलेब्रेशन किया। भारत में एक तरफ एक्टर्स औरआर्टिस्टों ने अपने -अपने पिता की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद किया तो दूसरी तरफ लीडरशिप और ब्यूरोक्रेसी ने भी अपने -अपने पिता को याद किया और उनके प्रति प्यार प्रकट याद किया।