दिल्ली

केजरीवाल सरकार MLA लैड स्कीम के 7 सौ करोड़ रुपए जल्द जारी करे : भाजपा 

Spread the love

Delhi Government / BJP Leader Bijender Gupta / MLA Land Fund 

नई दिल्ली, 22  सितंबर । पूर्व अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर एमएलए लोकल एरिया डवलपमैंट स्कीम के अंतर्गत 700 करोड़ रूपए का फंड जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एमएलए लैड स्कीम के तहत दिल्ली सरकार प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष जारी करती है। लेकिन 7वीं दिल्ली विधान सभा के गठन के बाद इस स्कीम में न तो कोई राशि जारी की गई है और न ही संबंधित विभाग द्वारा इस मद में कोई विकास प्रस्ताव स्वीकार किए गए हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। विभाग इन प्रस्तावों को लेने से ही मना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी फंड में से स्थानीय विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र में नागरिकों के तात्कालिक आवश्यक कार्यों का  निष्पादन करते हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने 14 सितम्बर 2020 को हुए दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र में भी ये मुद्दा उठाया था, परंतु इस पर न तो संबंधित मंत्री और न ही मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया। उन्होंने कहा कि फंड जारी करना तो दूर संबंधित विभाग इस संबंध में स्थानीय विधायकों से विकास प्रस्तावों को लेने से ही मना कर रहे हैं। एमएलए लैड फंड जारी न होने के कारण विधान सभा क्षेत्र के निवासीगण पार्कों में सुधार, स्ट्रीट लाइट, काॅलोनियों / सोसायटियों की खस्ता हाल सड़कों में सुधार की बाट जोह रहे हैं। जल-मल, स्वास्थ्य से संबंधित ओपन जिम सेवाएं, वृद्धों के लिए मनोरंजन केंद्र, सामुदायिक भवन जैसी आम नागरिक सुविधाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।
श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से एमएलए लैड फंड से खर्च होने वाले 700 करोड़ रूपए तत्काल जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस पर निर्णय लेती है तब तक सरकार संबंधित विभाग को विधायकों से इस स्कीम के तहत दिए गए प्रस्तावों को स्वीकार करने का निर्देष दे जिससे सरकार द्वारा निर्णय हो जो जाने पर इन प्रस्तावों के बनाने व संबंधित विभाग द्वारा स्वीकार करने में होने वाली अनावश्यक देरी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *