रेशम दयाल
नई दिल्ली, 13 जून। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में शनिवार दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड ( One Nation One Ration Card ) योजना को लागू न करने के खिलाफ पार्टी ने शाहदरा चैक टैक्सी स्टैंड के सामने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक जितेंद्र महाजन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में राशन वितरण करने वाले दुकानदारों ने भाग लिया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ( BJP President Adesh Gupta )ने कहा कि आखिर देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया गया है, लेकिन दिल्ली में लागू न करने की क्या मजबूरी है? वहीं दूसरी तरफ साल 2018 में सभी कार्डधारकों को बॉयोमेट्रिक करने की योजना लागू की गई थी और 4 महीने में ही यह योजना रोक दी गई क्योंकि इस बायोमेट्रिक योजना के माध्यम से इस अवधि में चार लाख से अधिक फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए थे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Government ) इस समय राशन माफियाओं के चंगुल में हैं और इसिलिए वह एक नई स्कीम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना लागू करना चाहते है। दरसल यह मुख्यमंत्री की कोई स्किम नहीं बल्कि स्कैम है। जब सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करने को तैयार है तो सिर्फ वितरण करने में राज्य सरकार इतनी कतरा क्यों रही है। अगर केजरीवाल सरकार राशन का वितरण नहीं भी नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार पर धिक्कार है।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ( Ramvir Singh Vidhudi )ने कहा कि केजरीवाल जिस मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना की बात कर रहे हैं दरअसल वो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार से मिले राशन को ही बांटकर खुद का नाम करना चाहते हैं और इसके पीछे एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार की साजिश रची जा रही है। जब यह राशन गरीब जनता के घर तक पहुंचाई जाएगी तो उसकी पैकिंग चार्ज, डिलीवरी चार्ज के साथ राशन को महंगे दामों में दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के 72 लाख कार्डधारकों के लिए हर महीने 126 करोड़ रुपये की सब्सिडी खर्च कर रही है और केजरीवाल सरकार जो हर साल प्रचार पर 1000 करोड़ रूपये खर्च कर रही है वह दिल्ली की जनता के लिए 126 करोड़ खर्च क्यों नहीं कर सकती है? पिछले सात सालों में 70 लाख लोगों ने राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये लेकिन आज तक उन्हें राशन कार्ड तो केजरीवाल सरकार दे नहीं पाई और आज घर-घर राशन वितरण करने की बात करते हैं।
सांसद मनोज तिवारी MP Manoj Tiwari ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को लागू ना करके दिल्ली की जनता को लाभ से वंचित रखा है वह एक घटिया राजनीति है क्योंकि जब केंद्र सरकार योजना की सारी व्यवस्था कर रही है तो आखिर केजरीवाल को इसे लागू न करने देने की क्या मजबूरी है।