आज दिल्ली राष्ट्रीय

Supreme Court कोविड 19 की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों को फ्री मिले सूखा राशन ! राज्य 31 जुलाई तक वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू करे

Spread the love

दीन दयाल

#Supreme Court #One Nation , One Ration Card #Migrant Workers

नई दिल्ली , 30 जून। Supreme Court  सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को कोविड 19 की स्थिति जारी रहने पर प्रवासी मजदूरों Migrant Workers को फ्री सूखा राशन देने के निर्देश दिए।  इसके साथ ही सभी राज्यों की सरकारों को 31 जुलाई तक वन नेशन , वन राशन कार्ड One Nation , One Ration Card योजना को लागू करने के भी निर्देश दिए है। इससे प्रवासी मजदूरों को बाद राहत मिलेगी।  

कोर्ट में 3 लोगों ने याचिका दायर की जिस पर न्यायमूर्ति अशोक भूषण और एमआर शाह की पीठ ने यह निर्देश दिए है। याचिका में कहा गया है कोविंद 19 की दूसरी लहर के दौरान देश के कई हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लग जाने के बाद से ही प्रवासी मजदूर संकट का सामना कर रहे है। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार हर तरह से मदद करे। याचिका अंजलि भारद्धाज , हर्ष मंदर और जगदीप छोकर ने प्रवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपायों को लागू करने का अनुरोध याचिका में किया गया है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिए है। सभी राज्यों की सरकारों को 31 जुलाई तक वन नेशन , वन राशन कार्ड One Nation , One Ration Card योजना को लागू कर दे। जिससे कि कोविड 19 की स्थिति जारी रहती है तो उन्हें किसी तरह से दिक्कत और परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *