# IPS Officer Balaji Shreevastav # Police Commissioner S.N. Shreevastav
नई दिल्ली , 29 जून। बुधवार से दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव संभालेंगे। अभी वह स्पेशल आयुक्त विजिलेंस के पद का काम देख रहे है। जबकि वर्तमान पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे है। गृह मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अगला पूर्णकालिक आयुक्त मिलने तक अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। बालाजी श्रीवास्तव पुडुचेरी और मिजोरम के डीजी रह चुके है। उन्हें पहले भी दो बार दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार दिया जा चुका है।