अरुण कुमार
# CRPF 111 Battalion # Shree Nagar # Food Grain Distribution
श्रीनगर , 29 जून। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण पूरे देश में कामकाज ठप पड़ा हुआ है ।साथ-साथ इस साल अमरनाथ जी की यात्रा भी नहीं होने के कारण Shree Nagar श्रीनगर क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बसे लोगों को भी काफी संकट का सामना पड़ रहा है जिनमें से ज्यादातर लोग पनिवाला है जिनका मुख्य कार्य अपने अपने पति यानी छोटे-छोटे घोड़े के द्वारा सामान तथा खाद्य सामग्री परिवहन का काम किया जाता है।
CRPF ने लॉकडाउन के दौरान श्रीनगर क्षेत्र के गंडेरवाल जिले की बलतल बेस कैंप में , पनिवाला जीविका से जुड़े 150 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया । यहां इस क्षेत्र के दोमेल थापल-पल गन जागीर खंड इलाके में रह रहे वाला जीविका से जुड़े परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई जहां CRPF 111 Battalion सीआरपीएफ के 111 बटालियन के कमांडेंट सतवीर सिंह वर्मा Satvir Singh Verma मौजूद थे साथ में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य स्थानीय सरपंच भी उपस्थित थे ।
लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों को खाद्य सामग्री मिलने पर उन्हें काफी राहत मिली है वह चाहते थे कि जल्द से जल्द अमरनाथ यात्रा शुरू हो ताकि उनकी जीविका बनी रहे क्योंकि इस अमरनाथ यात्रा के द्वारा काफी लोगों के आना जाना होता रहता है और उनकी जीविका बनी रहती है यहां के लोग काफी शांति और अमन की जिंदगी जीना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को समझे उनकी सहायता के लिए आगे आए । सीआरपीएफ द्वारा खाद्य सामग्री के माध्यम से सहायता मिलने पर यहां की पहाड़ी क्षेत्र के लोगों काफी खुश है। हिमालय की गोद में बसा पहाड़ी क्षेत्रों में जो हर साल अमरनाथ यात्रा के द्वारा व्रत रखे खाद्य सामग्रियों को पहुंचाने का काम करते हैं यह पनीवाले लोग।