आज राज्य राष्ट्रीय

Jammu and Kashmir  ” दरबार मूव ” की प्रथा समाप्त,  1862 से चल रही थी 

Spread the love
#Jammu and Kashmir  #Darbaar Move # LG Manoj Sinha
नई दिल्ली / श्रीनगर , 1 जुलाई। Jammu and Kashmir जम्मू -कश्मीर की सरकार ने 149 साल पुरानी प्रथा ” दरबार मूव ”  Darbaar Move को बुधवार को एक आदेश जारी कर समाप्त कर दिया है। गौरतलब है कि मौसम बदलने के साथ ही सरकारी सचिवालय जम्मू से श्रीनगर अगले 6 महीने के लिए शिफ्ट कर दी जाती थी। इस पर करीब सरकार का 110 करोड़ रुपए का खर्च होता था। इससे अब सरकार को 200 करोड़ रुपए के रजकोष की बचत होगी। इस आदेश के बाद सरकारी ऑफिस सामन्य रूप से काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि यह प्रथा ” दरबार मूव ” राजधानी बदलना  डोगरा शासक गुलाब सिंह ने 1862 में शुरू की थी।  गुलाब सिंह महाराजा हरि सिंह के पूर्वज थे।
जम्मू -कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा LG Manoj Sinha ने कहा था कि अब जम्मू -कश्मीर का प्रशासन पूरी तरह से ई -ऑफिस में बदल गया है। सरकार के फैसले से स्थानीय स्तर पर विरोध भी शुरू हो गया है अपनी पार्टी के नेता रफ़ी मीर इस फैसले को कश्मीर के लोगों पर थोपना बताया है श्री मीर ने सरकार से इस फैसले पर दुबारा से गौर करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों क्षेत्रों के काम -काज पर प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *