दिल्ली

चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन का ” स्थापना दिवस ” मनाया गया  

Spread the love

नई दिल्ली , 21 सितंबर। चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन का ” स्थापना दिवस ” का आयोजन किया गया।  इस कार्यकर्म में बतौर अथिति मंत्री मो. ज़ाकिर खान मंसूरी , चैयरमेन, अल्पसंख्यक आयोग , डीके गर्ग डायरेक्टर, ईशान लॉ कॉलेज ,  दीपक सिंगला महाराष्ट्र सहप्रभारी, आम आदमी पार्टी, एम् इस रावत चैयरमेन, मयूर पब्लिक स्कूल , राजीव मल्होत्रा सेक्रेटरी, इंजीनियरिंग सोसायटी , राजपाल गुरुजी मौजूद रहे।

यह जानकारी चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जय किशन ठाकुर ने  ‘ डे नाईट इंडिया टीवी न्यूज़ को दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष नीरज सैन , महिला विंग से कांता और रजनी  के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *