

Bhartiye Janta Party / CM Arvind Kejriwal
नई दिल्ली , 07 अक्टूबर। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ऋचा पांडे मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार विज्ञापनों दिल्ली वासियों के टैक्स के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार जो की कोरोना पॉजिटिव है वह दिल्ली से ले कर उत्तर प्रदेश में हाथरस प्रकरण पीड़ित के घर तक कोरोना फैला रहा है।
श्रीमती ऋचा पांडे ने कहा कि हम सभी को यह पता है कि दिल्ली में कोरोना से पीड़ित लोगों का मृत्यु दर बढ़ गया है। अब तक कोरोना महामारी के कारण 5542 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है। रोज ट्वीट करके जनता को समझाने करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री जी अपने विधायक के इस अपराध पर मौन हैं।