नई दिल्ली , 16 जनवरी। देशभर में 16 जनवरी से आपको अपने मोबाइल पर बिग बी यानि अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना पर संदेश नहीं सुनाई देगा। गौरतलब है कि विगत 6 महीने से भी ज्यादा समय से अमिताभ की कॉलर ट्यून आपके मोबाइल पर सुनाई दे रही थी। अब 16 जनवरी से एक महिला की सुरीली आवाज में नया संदेश आपके कानों में सुनाई देगा। कुछ लोगों के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है क्योंकि अमिताभ की आवाज सुन -सुन कर लोगों के कान पक चुके थे इसको लेकर लोगों ने विरोध भी जताया था।
अब आप सुनेंगे कि एक महिला की सुरीली आवाज बता रही है कि ” नया साल कोविड -19 की वैक्सीन से रूप में नई आशा लेकर आया है कॉलर ट्यून में आगे सुनाई देगा ” भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है कोविड के विरुद्ध हमें प्रतिरोधक क्षमता देती है , भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करे…… अफवाओं पर न करें। इसके साथ है यह भी संदेश दिया जा जाएगा कि कोविड – 19 के दिशा – निर्देशों का पालन करे। मास्क पहने , सोशल डिस्टेंसिंग और लगातार हाथ धोएं। साथ ही पीएम मोदी का यह संदेश कि दवाई भी और कढ़ाई भी का पालन करे।