लिस्बन , 05 जनवरी। कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियभर में हलचल तेज है। ऐसे में वहां से हैरान और चौकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की पुर्तगाल ( Portugal ) में फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने के 2 दिन बाद एक महिला कर्मी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम सोनिया असेवेदो 41 कैंसर अस्पताल में काम करती थी। सोनिया की कोरोना वैक्सीन लेने की 48 घंटे में नए साल पर अचानक मौत हो गई है। डेली मेल खबर के मुताबिक महिला 2 बच्चों की माँ थी। जो कि पुर्तगाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑन्कोलॉजी में कार्यरत्त थी।
गौतलब है कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया। सोनिया के पिता अबिलियो असेवेदो का कहना है कि उनकी बेटी ठीक थी उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। उसने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी और 48 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि क्या हुआ है बस मै तो यह जानना चाहता हूँ कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई। दूसरी तरफ अस्पताल की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाने की पुष्टि की है। सोनिया को 30 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन दी गई थी। अभी सोनिया का पोस्र्टमार्टम होना है। और उसकी जाँच होनी बाकि है।
सोनिया साल का जश्न मना रही है थी तभी उसकी मौत हुई थी मगर मौत कारण अभी तक साफ नहीं है। अब वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े हो गए है बताया जा रहा है कि सोनिया के साथ -साथ अस्पताल के 538 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी। सोनिया की मौत के बाद बाकी लोग भी हैरान है। 10 मिलियन से ज्यादा की आबादी वाले पुर्तगाल में अभी तक 7,118 लोगों की मौत हो गई है और 4,27,000 कोरोना के मामले सामने आए है। बहरहाल सोनिया के पिता सरकार से जवाब चाहते है कि उनकी बेटी की मौत कैसे हुई। उनकी बेटी को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। और कोरोना वैक्सीन लगने के 48 घंटे बाद ही सोनिया की मौत हो गई।