दीन दयाल
गाजियाबाद , 04 जनवरी। वैशाखी महानगर की राष्ट्र सेविका समिति की ओर से रविवार को नई शिक्षा नीति पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सभी बहनों ने ऑनलाइन जुड़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता आईएमएस कॉलेज की डायरेक्टर सपना राकेश ने नई शिक्षा नीति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि आप शिक्षक या शिक्षिका बनना चाहते है तो अब 4 साल का बीएड B . Ed का पाठ्यक्रम कर दिया गया है।
कार्यक्रम में संध्या अग्रवाल पूर्वी दिल्ली की विभाग कार्यवाहीका ने मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया और बताया की मातृभाषा में शिक्षा देने से शिशु विकास पर क्या प्रभाव पड़ते है। संध्या अग्रवाल जी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए प्रकरण में 4 साल का एक एकीकृतकोरस संभावित है इस कोर्स में क्या-क्या विषय सम्मिलित किए जाएं क्या क्या वस्तु इसमें हो संध्या अग्रवाल जी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए प्रकरण में 4 साल का एक एकीकृत कोरस संभावित है इस कोर्स में क्या-क्या विषय सम्मिलित किए जाएं क्या क्या वस्तु इसमें हो इन सभी विषयों पर मानक तैयार किए जा रहे हैं संभवत यह जल्द ही सब के सामने प्रकाशित हो जाएंगे।
राष्ट्रीय सेविका समिति वैशाली महानगर की अन्य बहनों ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार सभी बहनों के बीच रखें कार्यक्रम मैं महानगर कार्यवाहीका दीप्ति जी ने कुशल संचालन किया। वैशाली महानगर की सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना का सुंदर गायन किया गया एकल गीत बहन रचना जी ने सुंदर स्वर में गाया।
महानगर संपर्क प्रमुख कविता गोयल जी ने आए हुए अतिथियों का परिचय कार्यक्रम में दिया । कार्यक्रम का समापन सभी बहनों ने कल्याण मंत्र के साथ किया. कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाही का सरिता भाटिया प्रांत सह कार्यवाहका सुकूज बाला प्रांत बौद्धिक प्रमुख गजेश जी प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख ममता जी की गरिमामय उपस्थिति रही।