दिल्ली

दुनिया मे आज भी अच्छे लोगों की कोई कमी नही : योगेंद्र सिंह मान  

Spread the love
Gandhi Jyanti 
नई दिल्ली 02 अक्टूबर।  गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में आज ज़म ज़म फाउन्डेशन की ओर से उत्त्तरी दिल्ली नगर निगम के दरिया गंज स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में मरीज़ों और उनके साथ आयें लोगों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर उत्त्तरी दिल्ली नगर निगम , प्रैस एवं सूचना निदेशालय के निदेशक  योगेन्द्र सिंह मान, कस्तूरबा गांधी अस्पताल की एमएस डॉ. अमिता सक्सेना, सीएमओ डॉ. अंजलि शर्मा, एचओडी डॉ. अनुराधा गोबिल, चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन, ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, भाजपा से ख़ालिद कुरैशी, उमेश माथुर, भाजपा जामा मस्ज़िद मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती आशा वर्मा,  सामाजिक पत्रकार इमतियाज अहमद, रमज़ान कमेटी दिल्ली के अध्यक्ष ज़हीर आलम सहित संतराम नारंग, श्रीमती सीमा नारंग, श्रीमती इन्दु शर्मा, श्रीमती अनिता आज़ाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित योगेन्द्र सिंह मान ने अस्पताल में उपचार कराने आयें लोगों से कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए लोगों को मास्क वितरित किए तथा कार्यक्रम के आयोजकों को इस सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद भी किया , उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के सामाजिक कार्यों को करना चाहिए क्योंकि दुनिया सिर्फ अच्छे लोगों की वजह से ही चल रही है और आज भी दुनिया मे अच्छे लोगों की कोई कमी नही है। वही इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने सभी अतिथियों का सम्मान भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *