नई दिल्ली , 11 अक्टूबर। Daynight-India tv presents के 2nd Grand Singing & Dancing Competition में इस बार दिल्ली से मशहूर समाजसेवी और कारोबारी अनिरुद्ध शर्मा चीफ गेस्ट होंगे। ” डे नाईट इंडिया ” टीवी परिवार निमंत्रण स्वीकार करने के लिए, आपका दिल से आभार व्यक्त करता है। यह जानकारी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी इवेंट के ऑर्गेनाइजर दीन दयाल एवं रेशम दयाल ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है आपके आने से कार्यक्रम, पहले कार्यक्रम की भांति एक बार फिर से सफलता दर्ज करने जा रहा है और देशभर के अन्य राज्यों से आने वाले सिंगर्स के लिए सफलता के नए रास्ते खोलने जा रहा है। आगामी आने वाले समय में दिल्ली अच्छे सिंगर्स को लेकर नए अंदाज में दिखाई देगी। जिसका कि लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। ऐसा लगता है अच्छे सिंगर्स को अभी तक दिल्ली वो मुकाम नहीं दे पाया है जो वो पाना चाहता है। सिंगर्स को ऐसा लगने लगा है , उनकी सुरीली आवाज , कहीं गुमनामी में न खो जाए। यह एक महाअभियान है सिंगर्स को एक मुकाम देने का । 2nd Grand Singing & Dancing Competition में सभी इच्छुक अच्छे सिंगर्स और डांसर्स का स्वागत है।
” डे नाईट इंडिया ” टीवी के ऑर्गनाइज़र दीन दयाल एवं रेशम दयाल ने बताया कि देशभर से अच्छे सिंगर्स और डांसर्स, कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए अपना नाम और अपना गाना ऑडिशन के लिए भेज रहे है उनका ऑडिशन में पास होने के बाद पहली लिस्ट में नाम शामिल किया जा रहा है। लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों को नियमो का पालन करना होगा। इसके बाद ही लिस्ट में सिंगर्स का नाम कॉम्पिटिशन के लिए फाइनल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए कोई भी सिंगर्स अपना नाम भेज सकता है उसे अपना गाने का वीडियो और बगैर म्यूजिक के ऑडियो भेजना है। उसको ऑडिशन में पास होने के बाद ही पहली लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
श्री दयाल एवं रेशम दयाल ने बताया कि ” डे नाईट इंडिया ” टीवी ने 18 अगस्त को पहला सिंगिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया था इसमें 6 स्टेट के सिंगर्स शामिल हुए थे और कार्यक्रम बेहद सफल रहा था जिसकी चर्चा अभी तक दिल्ली एनसीआर और देशभर हो रही है। इसकी सफलता को देखते हुए देशभर के सिंगर्स के भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में दूसरा ग्रेंड सिंगिंग एवं डांसिंग कॉम्पिटिशन आगामी 27 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक सिंगर्स जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा ले और कॉम्पिटिशन में शामिल होकर खुद को रखे औरों से आगे। उन्होंने कहाकि हमें पूर्ण आशा है कि इस बार सिंगिंग कॉम्पिटिशन और भी धमाकेदार होने वाला है जल्द खुद को इसमें शामिल करा लें। ऐसा न हो कि बाद में शामिल न होने का अफ़सोस रहे।