एन. सी. आर दिल्ली मनोरंजन मेट्रो सिटी राज्य राष्ट्रीय

Daynight-India tv  के 2nd Grand Singing Competition में दिल्ली से मशहूर समाजसेवी / कारोबारी अनिरुद्ध शर्मा होंगे चीफ गेस्ट

Spread the love
योगेश सूद 
नई दिल्ली , 11 अक्टूबर। Daynight-India tv presents के  2nd Grand Singing & Dancing Competition में इस बार दिल्ली से मशहूर समाजसेवी और कारोबारी अनिरुद्ध शर्मा चीफ गेस्ट होंगे। ” डे नाईट इंडिया ” टीवी परिवार निमंत्रण स्वीकार करने के लिए, आपका दिल से आभार व्यक्त करता है। यह जानकारी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी इवेंट के ऑर्गेनाइजर  दीन दयाल एवं रेशम दयाल ने सोमवार को दी।  उन्होंने कहा कि  हमें उम्मीद है आपके आने से कार्यक्रम, पहले कार्यक्रम की भांति एक बार फिर से सफलता दर्ज करने जा रहा है और देशभर के अन्य राज्यों से आने वाले सिंगर्स के लिए सफलता के नए रास्ते खोलने जा रहा है। आगामी आने वाले समय में दिल्ली अच्छे सिंगर्स को लेकर नए अंदाज में दिखाई देगी।  जिसका कि लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है।  ऐसा लगता है अच्छे सिंगर्स को अभी तक दिल्ली वो मुकाम नहीं दे पाया है जो वो पाना चाहता है। सिंगर्स को ऐसा लगने लगा है , उनकी सुरीली आवाज , कहीं गुमनामी में न खो जाए। यह एक  महाअभियान है सिंगर्स को एक मुकाम देने का ।  2nd Grand Singing & Dancing Competition में सभी इच्छुक अच्छे सिंगर्स और डांसर्स का स्वागत है।
    ” डे नाईट इंडिया ” टीवी इवेंट के ऑर्गनाइजर दीन दयाल एवं रेशम दयाल ने बताया कि Daynight-India tv एक बार फिर 2nd Grand Singing & Dancing Competition  27 अक्टूबर को दिल्ली स्थित एसएसएस स्टूडियो, D – 31 निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन में आयोजित करने जा रहा है। कॉम्पिटिशन दोपहर 2 बजे शुरू होगा और अगले 4 घंटे तक चलेगा। कॉम्पिटिशन में देशभर से कई राज्यों से बेस्ट सिंगर्स और डांसर्स शामिल हो रहे है। इच्छुक सिंगर्स और डांसर्स  ” डे नाईट इंडिया ” टीवी के ऑर्गनाइज़र दीन दयाल एवं रेशम दयाल से फ़ोन नंबर   9899011836  , मेल आईडी : [email protected] संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम का सीधा पूरा प्रसारण किया जाएगा।  जिसको कि देशभर और विदेश में देखा जाएगा।

     ” डे नाईट इंडिया ” टीवी के ऑर्गनाइज़र दीन दयाल एवं रेशम दयाल ने बताया कि देशभर से अच्छे सिंगर्स और डांसर्स, कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए अपना नाम और अपना गाना  ऑडिशन के लिए भेज रहे है उनका ऑडिशन में पास होने के बाद पहली लिस्ट में नाम शामिल किया जा रहा है। लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों को नियमो का पालन करना होगा। इसके बाद ही लिस्ट में सिंगर्स का नाम कॉम्पिटिशन के लिए फाइनल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए कोई भी सिंगर्स अपना नाम भेज सकता है उसे अपना गाने का वीडियो और बगैर म्यूजिक के ऑडियो भेजना है। उसको ऑडिशन में पास होने के बाद ही पहली लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

श्री दयाल एवं रेशम दयाल ने बताया कि ” डे नाईट इंडिया ” टीवी ने 18 अगस्त को पहला सिंगिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया था इसमें 6 स्टेट के सिंगर्स शामिल हुए थे और कार्यक्रम बेहद सफल रहा था जिसकी चर्चा अभी तक दिल्ली एनसीआर और देशभर हो  रही है। इसकी  सफलता को देखते हुए देशभर के सिंगर्स के भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में दूसरा ग्रेंड  सिंगिंग एवं डांसिंग कॉम्पिटिशन आगामी 27 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक सिंगर्स जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा ले और कॉम्पिटिशन में शामिल होकर खुद को रखे औरों से आगे। उन्होंने कहाकि हमें पूर्ण आशा है कि इस बार सिंगिंग कॉम्पिटिशन और भी धमाकेदार होने वाला है जल्द खुद को इसमें शामिल करा लें। ऐसा न हो कि बाद में शामिल न होने का अफ़सोस रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *