दिल्ली मनोरंजन मेट्रो सिटी राष्ट्रीय

80 वर्षीय सिंगर ML Manaktala ने ऐसा सुर छेड़ा सभी मंत्रमुग्ध हो गए 2nd Grand Singing Competition , 27th अक्टूबर को

Spread the love
योगेश सूद
नई दिल्ली , 7 अक्टूबर। नई दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन स्थित ट्रिप्पल एस स्टूडियो में विगत 18 अगस्त , बुधवार को ” फर्स्ट ग्रैंड सिंगिंग कॉम्पिटिशन ” और यादें रफ़ी में कार्यक्रम में 80 वर्षीय वरिष्ठ सिंगर M L Manaktala ने अपने सुरों से ऐसा गीत छेड़ा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। यह जानकारी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी की एडिटर इन चीफ रेशम दयाल और एडिटर दीन दयाल ने बुधवार को दी।
     उन्होंने बताया कि Daynight-India tv presents , 2 Grand Singing & Dancing Competition में सबसे पहले सिंगर्स है जिनको कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भेजा गया है और उन्होंने पहले कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए बधाई दी तथा आने का निमंत्रण स्वीकार किया है। इसके लिए आपका दिल से आभार। यह जानकारी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी इवेंट के ऑर्गनाइज़र रेशम दयाल और दीन दयाल ने बुधवार को बताया कि कार्यक्रम में सभी पुराने सिंगर्स को निमंत्रण भेजा गया है और अपनी स्वीकृति देने के लिए कहा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी सिंगर्स अगले 4 दिन में अपनी स्वीकृति दे दे। तभी वह कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे। सिंगर्स की पहली लिस्ट जल्द फाइनल होने जा रही है। दूसरा सिंगिंग कम्पीटिशन 27 अक्टूबर को दिल्ली स्थित एसएसएस स्टूडियो D-31 निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है ।
     उन्होंने बताया कि Daynight-India tv presents , 2 Grand Singing & Dancing Competition में शामिल होने के लिए इच्छुक सिंगर्स और डांसर हमारे नंबर 98990 11836 कॉल और वाट्सप पर संपर्क कर सकते है हमारी मेल आईडी है :- daynightindiatv@gmail.com आप देशभर से कहीं से भी कम्पीटिशन में शामिल हो सकते है। शामिल होने वाले सभी सिंगर्स और डांसर्स अपनी आवाज का वीडिओ और ऑडियो ऑडिशन टेस्ट के लिए भेज सकते है पास होने के बाद ही एंट्री शामिल की जाएगी। अनुशासन का सख्ती के साथ पालन अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *