दिल्ली

दिल्ली सरकार आर्थिक मार झेल रहे सभी परिवारों को 10 हजार रूपए की सहायता करे : कांग्रेस 

Spread the love

नई दिल्ली, 13  जून, 2021 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( Delhi Congress Party ) कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव अनिल भारद्वाज ( Congress leader Anil Bhardwaj ) ने कहा दिल्लीवासियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की वजह से ही दिल्ली में संक्रमण पर नियंत्रण लग सका है। श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) द्वारा 30 मई और 5 जून अनलॉक की घोषणा की जिसमें दिल्ली के गरीब, मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत नही दी गई, जबकि लॉकडाउन के कारण इन वर्गों के लोगों की अजीविका पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा है। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज के साथ परवेज आलम और अनुज अत्रेय भी मौजूद थे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली सरकार से तीसरे अनलॉक के जरिए दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए मांग करते हुए कहा कि साप्ताहिक बाजार, सैलून, जिम, रेस्टोरेंट, होटल को छूट दी जानी चाहिए क्योंकि इन क्षेत्रां में गरीब, निम्न आय और मध्यम वर्ग के लोगों की अजीविका पूर्णतः निर्भर है। दिल्ली में हजारों लोग पिछले वर्ष से बेरोजगारी की मार झेल रहे जिससे इनके परिवार भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने तीसरे अनलॉक में लोगों के स्वास्थ्य सुविधा को मद्देनजर पार्कों को खोलने की भी सिफारिश की तथा सीमित क्षमता के साथ सार्वजनिक स्थलों पर शादियां आयोजित करने की भी इजाजत दी जाऐ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को तीसरे अनलॉक पर गंभीरता से योजनाबद्ध तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुॅचाने के अनुसार शुरुआत करनी चाहिए।  उन्ंहोंने कहा कि मास्क नही लगाने पर 2000 के जुर्माने को खत्म किया जाना चाहिए और दिल्ली सरकार मास्क पहनने के लिए जागरुकता अभियान चलाए और लोगों को जनकल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क मास्क मुहैया कराए।

श्री भारद्वाज ने कहा कि कोविड महामारी के कारण आर्थिक मार झेल रहे दिल्ली के सभी परिवारों को न्याय योजना के तहत 10,000 रुपये मदद के रुप में देने की मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता के कारण दिल्लीवासियों में विशेषकर मजदूर वर्ग, असंगठित क्षेत्र, प्राईवेट सेक्टर में काम करने वालों तीन तरफा मार का सामना करना पड़ा है, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और अजीविका पूर्णतः प्रभावित हुई है।  श्री भारद्वाज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल कोरोना योद्धाओं को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने में पक्षपात की नीति के तहत दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के साथ अन्य संस्थाओं के कोरोना यौद्धाओं को बराबर सम्मान दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *