अफगानिस्तान के हिंसाग्रस्त कंधार में जारी खून संघर्ष के बीच एक भारतीय पत्रकार की हत्या कर दी गई है। दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने शुक्रवार को सूचना दी कि कंधार में गुरुवार को भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कवरेज के दौरान हत्या कर दी गई। वह कंधार में अफगान सुरक्षा बलों के साथ वहां के हालातों की रिपोर्टिंग कर रहे थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से जुड़े फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे। वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए।
साथी पत्रकारों ने किया दानिश को याद…
दानिश सिद्दीकी की मौत के बाद उनके साथ काम करने वाले पत्रकार अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इंडिया टुडे ग्रुप के फोटो एडिटर बंदीप सिंह ने दानिश को याद करते हुए कहा कि इस खबर को सुनकर वह हैरान हैं। दानिश ने हाल ही के वक्त में काफी शानदार काम किया है। रोहिंग्या संकट के दौरान दानिश के काम ने हर किसी का ध्यान खींचा।
इंडिया टुडे ग्रुप के फोटो एडिटर बंदीप सिंह ने बताया कि लद्दाख में चीन के साथ हुई हिंसा के दौरान उन्होंने साथ में काम किया। जब लद्दाख सीमा की तस्वीरें उन्होंने क्लिक कीं. दानिश के साथी पत्रकार रहे सचिन सिंह ने दानिश को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने फोटो जर्नलिस्ट बनने का फैसला किया। तब दानिश ने कहा था कि यही मेरा पैशन है, जिसे मैं फॉलो करना चाहता हूं और बाद में उन्होंने पुलित्ज़र अवॉर्ड जीत लिया।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीन दयाल और कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने दानिश की हत्या को पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है , नार्थ – ईस्ट के चीफ अरुन कुमार और हरियाणा के चीफ दीपक शर्मा ने उनकी हत्या पर शोक व्यक्त किया है।
” डे नाईट इंडिया ” टीवी की एडिटर इन चीफ रेशम दयाल और एडिटर दीन दयाल ने दानिश की दुखद हत्या पर शोक जताते हुए कहाकि उनका जाना हमारे देश और समाज के लिए बड़ी क्षति है। जबकि वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूद ने भी दानिश की हत्या पर दुःख जताया है।
हाल में दिल्ली में हुई हिंसा, कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन, ऑक्सीजन संकट के दौरान दानिश सिद्दीकी द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दानिश सिद्दीकी की इन तस्वीरों में देश के अलग-अलग हिस्सों के दर्द को दिखाया गया था।