आपकी यादें

बाबूजी स्वर्गीय हीरा पाल की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि 

Spread the love

आज का दिन मेरी जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण है जानते है क्यों , इस दिन मेरे जीवन की बेशकीमती चीज मेरे  बाबूजी स्वर्गीय हीरा पाल जी , 5 अगस्त 2006 की सुबह अचानक जिंदगी के उस सफर पर चले गए जहां से आजतक बस और बस उनका आशीर्वाद सदैव मिल रहा है , मै उनको दोस्तों और  डे नाईट इंडिया  टीवी  परिवार की ओर से शत: शत: नमन : करता हूँ। आज उनकी पुण्यतिथि है मित्रों आप भी उन्हें अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करे।

उनका आशीर्वाद ही मेरे लिए काफी है मेरी ताकत है , उनके जीवन के आदर्श  और समाजिक  मार्गदर्शन मुझे सदैव जीवन के पथ पर निरंतर अग्रसर रखे हुए है।  वे सदैव कहते थे कि  ”  सच्चाई के आगे सदैव बुराई परास्त होती है ” चाहे बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो। देश में आपातकाल के दौरान सरकारी नौकरी पर रहते हुए भी जमकर मुकाबला किया। जिसका परिणाम यह निकाला कि जल्द ही दमनकारी सरकार का अंत हुआ।  उनका सादा जीवन , सबके मददगार के तौर पर मैने देखा है , कोई रात में भी मदद मांगे तो तुरंत तैयार ,चलो भाई पहले चाय पियो फिर मदद का करवा आगे बढ़ता था। ऐसा था उनका जीवन।

कर्नाटक के रायचूर में जन्मे और दिल्ली आ गए। और यहाँ  आईटीओ के निकट कोटला रोड स्थित बाल भवन में बच्चों के रेल वाले अंकल के नाम से जाने गए।  आज भी दिल्लीवासी जब कभी अपने परिवार के साथ बाल भवन में  रैल की सवारी का आनंद लेने आते है पर  वहाँ ” रेल वाले अंकल ” को नहीं पाते तो जीवन में कुछ खोने का अहसास से खुद को बचा नहीं पाते।

दोस्तों किसी भी रूप में हम उनको याद करते रहे , यही उनको  “सच्ची श्रद्धांजलि “ है।  आज मित्रो उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर इस बात की जानकारी देना जरुरी समझते है कि ” डे नाईट इंडिया टीवी  न्यूज़ वेबसाइट /न्यूज़ पोर्टल “ पूरी तरह से उनको समर्पित है और उनके आदर्शो को लेकर आगे बढ़ रहा रहा है।  यह हर कमजोर – मजबूर और असहाय लोगो की आवाज बनने का संकल्प लेता है। आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है 22 अगस्त , 2020 ” डे नाईट इंडिया ” टीवी के एडिटर दीन दयाल के जन्मदिन पर न्यूज़ वेबसाइट शुरू हो गई है।  इसके लिए देशवासियों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दीजिए।  देश -विदेश से अगर आप इस संस्थान के साथ जुड़ना चाहते है और इस मिशन में अपना बतौर पत्रकार ( फ्रीलांस / फुल टाइम ) विज्ञापन , सामाजिक और आर्थिक रूप से योगदान देना चाहते तो आपका ह्रदय से स्वागत है। आप जल्द हमारी मेल आईडी और वाटसप नंबर पर संपर्क कर सकते है।

रेशम दयाल एडिटर इन चीफ 

दीन दयाल एडिटर 

डे नाईट इंडिया टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *