एन. सी. आर दिल्ली मेट्रो सिटी राष्ट्रीय

नई दिल्ली में उत्तराखंड रुद्रपुर से रूपा कांति ने जीता आलराउंडर सिंगर का ख़िताब। ” ऐतिहासिक इवेंट ” 70 साल बाद रचा दिल्ली ने इतिहास

Spread the love
योगेश सूद
नई दिल्ली , 27 अक्टूबर। नई दिल्ली में उत्तराखंड रुद्रपुर से रूपा कांति ने जीता आलराउंडर सिंगर का ख़िताब। ” ऐतिहासिक इवेंट ” 70 साल बाद रचा दिल्ली ने इतिहास। यह जानकारी डे नाईट इंडिया टीवी इवेंट के आर्गेनाइजर रेशम दयाल एवं दीन दयाल ने कार्यक्रम संपन्न होने पर दी। उन्होंने कहाकि दिल्ली पिछले 70 साल से इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही थी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी उत्तराखंड रुद्रपुर से टैलेंटिड सिंगर रूपा कांति को आलराउंडर सिंगर का ख़िताब देकर दिल्ली में नए प्रतिभान सिंगर्स के लिए रास्ते खोल दिए है।
श्रीमति दयाल और श्री दयाल ने कहाकि अब दिल्ली के अच्छे प्रतिभान सिंगर्स को मुंबई की ओर देखने की जरुरत नहीं देर से सही , मगर 70 साल बाद ” डे नाईट इंडिया ” टीवी ने यह ऐतिहासिक इवेंट में 27 अक्टूबर को यह कमाल कर दिखाया है , इसके लिए देशभर से दिल्ली में आलराउंडर सिंगर रूपा कांति और ” डे नाईट इंडिया ” टीवी और इवेंट को ढेरों बधाई मिल रही है।
उन्होंने बताया कि Daynight-India tv Events के 2nd Grand Singing & Dancing Competition 27th October को दिन में 2 PM बजे आयोजित किया गया। Daynight-India tv परिवार की और से देशभर के सभी सिंगर्स और अच्छे आयोजकों की तरफ से #Rupa_kanti को बहुत -बहुत शुभकामनाएं। देशभर सभी अच्छे सिंगर से लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले है , दिल से आपका स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *