नई दिल्ली / पटना , 29 अक्टूबर। बिहार चुनाव से पहले मतदाताओं का मिजाज जानने के लिए एबीपी – सी वोटर का ओपिनियन पोल सामने आ गया है पोल में 243 सीटों को शामिल किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए को बढ़त दिखाई गई।
पोल के अनुसार एनडीए को 135 – 159 सीटें मिलाने की उम्मीद है तो तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन को 77 – 98 सीटों पर संतोष करना पड़स सकता है। दूसरी तरफ चिराग पासवान की एलजेपी का कोई जयदा असर नहीं दिखाई दे रहा है। जबकि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 122 सीटन की जरुरत होगी। एनडीए को 43 फीसदी वोट मिलाने के आसार है , तेजस्वी की अगवाई में महागठमंधन को 35 फीसदी और चिराग को 4 फीसदी और अन्य के खाते में 18 फीसदी वोट जाने की संभावना है।
गठबंधन सीटें वोट
NDA 135-159 49 %
महागठबंधन 77 – 98 35 %
एलजेपी 1 – 5 04 %
अन्य 4 – 8 18 %