योगेश सूद
नई दिल्ली , 28 अक्टूबर। नई दिल्ली में ” डे नाईट इंडिया ” टीवी की और से आयोजित सेकेंड ग्रैंड सिंगिंग एवं डांसिंग कॉम्पिटिशन में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से देवेंदर बनर्जी रहे , दूसरे स्थान पर दिल्ली से आर. के. पवार और तीसरे स्थान पर शिल्पा नैयर रही। जबकि चौथे स्थान पर दिल्ली से अरविंद नेगी और पांचवें स्थान पर मेरठ से कुलदीप सिंह रहे। जबकि उत्तराखंड रुद्रपुर से रूपा कांति ने जीता आलराउंडर सिंगर का ख़िताब। 27 अक्टूबर को ” ऐतिहासिक इवेंट ” में 70 साल बाद रचा दिल्ली ने इतिहास। यह जानकारी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी इवेंट के आर्गेनाइजर रेशम दयाल एवं दीन दयाल ने कार्यक्रम संपन्न होने पर दी। उन्होंने कहाकि दिल्ली पिछले 70 साल से इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही थी ” डे नाईट इंडिया ” टीवी उत्तराखंड रुद्रपुर से टैलेंटिड सिंगर रूपा कांति को आलराउंडर सिंगर का ख़िताब देकर दिल्ली में नए प्रतिभाशाली सिंगर्स के लिए रास्ते खोल दिए है।
श्रीमती दयाल ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी और कारोबारी अनिरुद्ध शर्मा और वीआईपी गेस्ट रहे दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम में जजकी भूमिका निभाई गजल और सूफी सिंगर गुलशन सुमन और देवानंद फैंस क्लब के अडवाइजर सुरेंद्र जैन ने। उन्होंने बताया कि बतौर कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे सरोज म्यूजिकल फॉउंडेशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र भाटिया, वरिष्ठ जीएसटी अधिकारी श्याम खुराना , बॉलीवुड एक्टर और डाइरेक्टर मनोज पंडित और अनीता पंडित , वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूद , आ काशवाणी से वरिष्ठ उद्धघोषक अशोक शर्मा , सचिव दिल्ली सरकार एम्प्लोयी असोसिएशन संजय गुप्ता , अंतर्राष्ट्रीय रेश्लर जोगिंदर डबास , ऑर्गनाइजर रेनू दूबे। मंच संचालन मशहूर एंकर इश्तियाक़ भारती ने किया।
श्रीमति दयाल और श्री दयाल ने कहाकि अब दिल्ली के अच्छे प्रतिभान सिंगर्स को मुंबई की ओर देखने की जरुरत नहीं देर से सही , मगर 70 साल बाद ” डे नाईट इंडिया ” टीवी ने यह ऐतिहासिक इवेंट में 27 अक्टूबर को यह कमाल कर दिखाया है , इसके लिए देशभर से सेकेंड सिंगिंग एवं डांसिंग कॉम्पिटिशन में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से रहे देवेंदर बनर्जी , दूसरे स्थान पर दिल्ली से आर. के. पवार और तीसरे स्थान पर शिल्पा नैयर , जबकि चौथे स्थान पर दिल्ली से अरविंद नेगी और पांचवें स्थान पर मेरठ से कुलदीप सिंह और उत्तराखंड रुद्रपुर से रूपा कांति ने जीता आलराउंडर सिंगर का ख़िताब। उन्हें देशभर और ” डे नाईट इंडिया ” टीवी और इवेंट की ओर से ढेरों बधाई मिल रही है।
उन्होंने बताया कि Daynight-India tv Events के 2nd Grand Singing & Dancing Competition 27th October को दिन में 2 PM बजे आयोजित किया गया। श्री दयाल ने बताया कि सिंगिंग कॉम्पिटिशन में देशभर से 18 सिंगर्स और एक डांसर बच्ची ने हिस्सा लिया। दिल्ली से देवेंदर बनर्जी , छबील सिंह , आर. के. पवार , सन्नी भाई , एम्एच मोहन , मनोज कुमार , अरविंद नेगी , राजन कौशिक , शिल्पा नैयर , तेजपाल सिंह , उत्तर प्रदेश बिजनौर से वज़ाहत अली , मेरठ से कुलदीप सिंह , गाजियाबाद से राम सिसोदिया , हरियाणा के सोनीपत से संजीव कुमार ठाकुर , फरीदाबाद से श्याम खुराना और उत्तराखंड रुद्रपुर से रूपा कांति ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। जबकि सीनियरवर्ग में 78 वर्षीय सीएन टूनियस और सुभाष सेठ ने अपनी गायिकी से सबका दिल जीत लिया। इसके आलावा जूनियर डांस वर्ग में दिल्ली से 13 वर्षीय प्रियंका उपाध्याय ने अपने शानदार डांस से सेकंड ग्रैंड सिंगिंग कॉम्पिटिशन की जबर्दस्त शुरुआत की। उनके डांस पर हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। Daynight-India tv परिवार की ओर से देशभर के सभी सिंगर्स और अच्छे आयोजकों की तरफ से सभी प्रतिभाशाली सिंगर्स को बहुत -बहुत शुभकामनाएं। इसके साथ ही देशभर से सभी अच्छे सिंगर के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुल गए है , दिल से आपका स्वागत है।
” डे नाईट इंडिया ” टीवी इवेंट के आर्गेनाइजर रेशम दयाल एवं दीन दयाल ने बताया कि कार्यक्रम की अपार सफलता को देखते हुए आगामी 20 फरवरी , 2022 डे नाईट इंडिया टीवी तीसरा ग्रैंड सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए ऑडिशन और सलेक्शन का काम जोरों से चल रहा है। इस बार का थीम होगा ” दिल्ली बोलेगा और मुंबई देखेगा ” देशभर से अच्छे सिंगर्स आगामी सिंगिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकते है। इच्छुक सिंगर्स अपना ऑडिशन जल्द करा कर अपनी सीट पहले रिजर्व लें।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में यह कार्यक्रम एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है जो 74 साल में न हीं देखा, दिल्ली अब बोलेगी और मुंबई देखेगी अबकी बार। कार्यक्रम का फाइनल लाइव बेंड पर होगा। उन्होंने बताया कि नए साल की शुरुआत धमाके के साथ होने जा रही है। यदि आप अच्छे सिंगर्स है तो इस बार चुकाना नहीं है क्योकि इतना ही ” डे नाईट इंडिया ” टीवी अच्छे और प्रतिभाशाली सिंगर्स को जॉब देना का भी काम शुरू करने जा रहा है तो है नए सिंगर्स के लिए अच्छा अवसर आपके हाथ। तो हो जाइए तैयार हम आ रहे आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आपके साथ।