Uncategorized दिल्ली

जैन समाज और भाजपा ने की ’अनूप मंडल’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Spread the love

नई दिल्ली, 12 जून। श्री जैन तरुण समाज ने सरकार से “अनूप मंडल” पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए इस संगठन की समाज विरोधी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने और जैन समाज के संतों और साध्वियों पर हमला करने और करवाने के लिए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

श्री जैन तरुण समाज Shree Jain Tarun Samaj  की ओर से इस मामले में प्रदेश भाजपा (BJP President Adesh Gupta  के आदेश गुप्ता को ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया कि वे राजस्थान और महाराष्ट्र  ( Rajasthan Government and Maharashtra Government )में अनूप मंडल की राष्ट्र एवं समाज विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए वहां की राज्य सरकारों से अनुरोध करें। श्री जैन तरुण समाज की ओर से उपमंत्री मैकी फोफलिया, उप प्रधान विमल कटारिया, अंकित जैन और प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने एक पत्र के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष श्री गुप्ता से आग्रह किया।

श्री आदेश गुप्ता ने तरुण समाज के प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त किया कि वे अनूप मंडल की कथित समाज विरोधी विशेषकर जैन समाज के संतों एवं साध्वियों के विरुद्ध होने वाली गतिविधियों पर कठोर कदम उठाने के लिए संबंधित राज्य सरकारों से कहने की बात कही और देश के गृहमंत्री और सम्बंधित राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आखिर किसी भी धर्म के प्रति इतनी संवेदनहीन सरकार कैसे हो सकती है। खासकर संतों की हत्या करना महापाप है। इसपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि हमारा संविधान किसी भी धर्म को सताने की अनुमति नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *