रेशम दयाल
अहमदाबाद , 09 जनवरी। शनिवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया है। वह 94 वर्ष के थे। 4 बार गुजरात के सीएम रहे और विदेश मंत्री भी रहे। श्री सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे। उनका जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था और एक कोली परिवार में उनका जन्म हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्री सोलंकी के बेटे भारत सोलंकी से फ़ोन पर बात कर अपनी ओर से संवेदना व्यक्त की। श्री मोदी ने कहाकि उन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका अदा की है और वह उनके निधन से बेहद दुखी है।