देहरादून , 14 जुलाई। उत्तराखंड सरकार ने Kanwar Yatra 2021 कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। यह जानकारी राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धानी ने दी। गौरतलब है कि 30 जून की कैबिनेट में इस बारे फैसला ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी को दांव पर नहीं लगया जा सकता। सरकार ने सोमवार को साफ कर दिया कि इस बार कांवड़ यात्रा नहीं होगी। गौरतलब है कि पिछली बार महाकुंभ के आयोजन के दौरान काफी लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे और उस समय सरकार की काफी बदनामी हुई थी।
