नई दिल्ली , 04 दिसंबर। ” डे नाईट इंडिया ” टीवी परिवार की ओर से
एडिटर इन चीफ रेशम दयाल को जन्मदिन की बहुत -बहुत शुभकामनाएँ। 04 दिसंबर श्रीमती दयाल ने अपने जन्मदिन पर कहाकि मित्रों आपके प्यार , स्नेह और शुभकामनाएँ हमारे लिए एक खास अहमियत रखती है। हमें जीवन के हर मोड़ पर अपने जीवन में आपकी ओर से मिली शुभकामनाएँ । हमारी खुशियों को ओर दुगना कर देती है।
उन्होंने कहाकि ईश्वर करे आपका यह स्नेह और प्यार हमेशा कवच की भांति हमारी रक्षा करता रहे। आपकी शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से सभी मित्रो का आभार। मै भरोसा देती हूँ कि ” डे नाईट इंडिया ” टीवी परिवार आपकी हर ख़ुशी और गम आपके साथ खड़ा रहेगा।