नई दिल्ली , 31 मार्च। राजधानी दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल ( Safdarjung Hospital ) की आईसीयू , ( ICU ) बुधवार की सुबह आग की चपेट में आ गई। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आज सुबह 7 बजे सफदरजंग हॉस्पिटल की आईसीयू में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत मौके पर 10 से ज्यादा गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आईसीयू से 50 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित वहाँ से निकल लिया गया। आग की इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग पहली मंजिल पर लगी थी और यह तीन मंजिला बिल्डिंग है।
पूर्वी दिल्ली स्थित रघुबरपुरा क्षेत्र में एक कपडे बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। आग की चपेट में काफी बड़े पैमाने पर माल के जले जाने की खबर है मगर किसी की भी इस घटना में जान नहीं गई है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक बुधवार की सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर आग लगाने की सूचना विभाग को मिली थी सूचना मिलते है मौके के लिए 15 गाड़ियों को सवाना कर दिया गया। आग में किसी की भी जान की सूचना नहीं है। फिलाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।