रेशम दयाल
नई दिल्ली , 29 मार्च। रविवार को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के संकेत सामने आए है। रविवार को 18 सौ कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक सामने आ गए है जो कि विगत 3 महीने दौरान एक दिन में सबसे से अधिक मामले है। जबकि 9 लोगों की जान चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण के कुल 6,57,715 मामले हो गए है जबकि 11,006 लोग की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगो की तादात भी काफी अच्छी है। गौरतलब है की कि 13 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1984 नए मामले सामने आए थे। इससे एक बात तो साफ है एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। इसके साथ ही लोगों को दिल्ली सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने की अपील की है।
दिल्ली में पिछले 6 दिनों की बात करें तो लगातार कोरोना संक्रमण के मामले अपने पैर पसारते हुए दिख रहे है। शनिवार को 1558 , शुक्रवार को 1534 , गुरुवार को 1515 , बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज शनिवार को कराने वाले 6,625 लोग थे जबकि रविवार को यह संख्या बढ़कर 7545 हो गई है जो कि दिल्ली के लिए चिंता की बात है। बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 79,936 लोगों के नमूनों की जाँच की गई है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो की संख्या बढ़कर अब 4,237 हो गई है। इसी तरह शनिवार को कंटेंट जॉन की संख्या 1506 थी जो कि रविवार को बढ़कर 1710 हो गए है।