रेशम दयाल
नई दिल्ली , 12 जून। शनिवार को नई दिल्ली स्थित लाजपत नगर की सेंट्रल मार्किट Lajpat Nagar Central Market में भयंकर आग लग गई , जिसमे 4 से 5 शोरूम जलकर राख हो गए है। इस घटना में किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के प्रमुख अधिकारी अतुल गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर 16 दमकल गाड़ियों को भेजा गया।
अग्निशमन विभाग के प्रमुख अधिकारी अतुल गर्ग Delhi fire Department Chief Atul Garg ने बताया कि दमकलकर्मी जब मौके पर पहुंचे थे तो 4 शोरूम में आग लगी हुई थी और बाद में पांचवे शोरूम में भी Fire आग पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग सुबह किसी वक्त लगी होगी बाद में यह आसपास की दुकानों में फैलती चली गई। अग्निशमन विभाग की ओर से आग लगाने का फिलहाल कोई कारण नहीं बताया गया है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
श्री गर्ग बताया कि दमकलकर्मियों Firefighters की सूझबूझ के चलते आग रिहायशी इलाके में जाने से बच गई और रिहायशी इलाके को कोई खतरा नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की 30 गाड़ियां और सौ से ज्यादा दमकलकर्मी मोके पर पहुंचे थे। इतना तो कहा जा सकता है कि लॉक डाउन खुलने के बाद आग लगाने की यह पहली घटना है। फिर भी दमकलकर्मियों की समझदारी के कारण बड़ी घटना होने से बच गई।